• January 21, 2017

सात प्रत्याशियों का नामांकन

सात प्रत्याशियों का नामांकन

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)——-जनपद फिरोजाबाद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से इन दिनों नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन करने का दौर चल रहा है। जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर पर छावनी जैसा माहौल है। पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर है। शनिवार को भी कई दिग्गजों ने अपना पर्चा दाखिल किया।

सपा से फिरोजाबाद सदर सीट प्रत्याशी अजीम भाई, भाजपा से फिरोजाबाद सदर सीट प्रत्याशी मनीष असीजा, शिकोहाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह, शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी शैलेश यादव, सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सुभाष सेवा से सन्तोष, जसराना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय मिथलेश कुमारी ने अपने समर्थकों संग जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां गिने चुने समर्थकों संग अंदर जाकर इन्हांेने नामांकन किया। नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर के बाहर काफी संख्या में अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों के समर्थक साथ रहे।

शनिवार की सुबह फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनीष असीजा ने गांधी पार्क से नामांकन के लिये शुरूआत की। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उनका कारवां गुजरा। जिसमें काफी संख्या में समर्थक जुड़ते चले गये। इसके साथ ही दोपहर तक उनका काफिला जिला मुख्यालय पर पहुंचा। जहां काफी संख्या में उनके समर्थक बाहर रहे।

वे अंदर गिने चुने लोगों ेक साथ नामांकन के लिये रवाना हुये। यहां कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुये उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया। इसके बाद बाहर निकलने पर समर्थकों ने उनको हाथोंहाथ लिया। इससे पूर्व सपा जिला कार्यालय से फिरोजाबाद सदर सीट प्रत्याशी अजीम भाई भी अपने समर्थकों संग जिला मुख्यालय पर पहुंचे। यहां समर्थक बाहर रहे और वे भी बेरीकेडिंग पर हुई चैकिंग से गुजरे और कलक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन किया।

शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह यादव भी काफी संख्या में अपने समर्थकों संग जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां आकर उन्होंने भी कलक्ट्रेट परिसर में आकर नामांकन किया।

शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से लाखन सिंह 1996 में सपा से चुनाव लड चुके हैं। शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से ही बसपा प्रत्याशी शैलेश यादव ने नामांकन किया।

सिरसागंज विधानसभा से भारतीय सुभाष सेवा से सन्तोष, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दुरबीन सिंह ने नामांकन किया। जसराना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश कुमारी ने नामांकन किया।

इस दौरान काफी संख्या में कलक्ट्रेट से बाहर अलग-अलग दलों के आये प्रत्याशियों संग समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी कड़ी चैकिंग व्यवस्था रखी। इस कारण शांतिपूर्वक नामांकन प्रक्रिया संभव हो सकी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply