• January 21, 2017

बंगाल विश्‍व व्‍यापार शिखर सम्‍मेलन 2017 का उद्घाटन -राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी

बंगाल विश्‍व व्‍यापार शिखर सम्‍मेलन 2017 का उद्घाटन -राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी

पेसूका -(राष्ट्रपति सचिवालय) इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत राज्‍यों का समुच्‍च्‍य है और उसकी शक्‍ति सहकारी संघवाद और खास तौर से आर्थिक विकास संबंधी विषयों पर निर्भर है। उन्‍होंने कहा कि भारत इस समय विदेशी निवेश का प्रमुख स्‍थान बन चुका है।

भारत की विकास दर ऊंची है और इसकी अर्थव्‍यवस्‍था पिछले 10 वर्षों के दौरान 7.6 प्रतिशत वार्षिक औसत की दर से बढ़ रही है। यह विकास दर 2008 के वित्‍तीय संकट के बाद आने वाली मंदी के बावजूद कायम है, जबकि विश्‍व की ज्‍यादातर अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर मंदी का बुरा प्रभाव पड़ा था।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि बंगाल विश्‍व व्‍यापार शिखर सम्‍मेलन से पश्‍चिम बंगाल में निवेश अवसरों की जानकारी का अवसर मिलेगा। एक लोकप्रिय कहावत है कि बंगाल जो आज सोचता है, भारत उसे कल सोचेगा।

राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था को भारत के विभाजन से बहुत आघात पहुंचा था। बहरहाल पिछले 6 वर्षों के दौरान राज्‍य ने महत्‍वपूर्ण विकास किया है। राज्‍य का सकल घरेलू उत्‍पाद प्रभावशाली रहा है।

राष्‍ट्रपति ने कहा है कि पश्‍चिम बंगाल में कुशल श्रम शक्‍ति की उपलब्‍धता है और राज्‍य राजनीतिक स्‍तर पर स्‍थिर है उन्‍होंने राज्‍य सरकार का आह्वान किया कि वह निवेशकों की समस्‍याओं पर ध्‍यान दे और विकास तथा निवेश को प्रोत्‍साहन देने वाली नीतियों को अपनाए।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि मुख्‍यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी और उनकी टीम ने अतीत में भी दो व्‍यापार शिखर सम्‍मेलनों का सफल आयोजन किया था। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस शिखर सम्‍मेलन के बेहतर नतीजे निकलेंगे और व्‍यापार को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply