• January 10, 2017

बहादुरगढ़ का विकास ही उद्देश्य- नगराध्यक्ष शीला राठी

बहादुरगढ़ का विकास ही उद्देश्य- नगराध्यक्ष शीला राठी

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)———- बहादुरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 16 में सोमवार को विकास की तर्ज पर गली निर्माण का नारियल तोड़ शुभांरभ किया गया। कार्यक्रम में पहुँची बहादुरगढ़ की नगराध्यक्ष शीला राठी ने कहा कि कुछ लोग विकास की नहीं विवाद की राजनीति के माहिर हैं। जबकि हमने पहले भी काम किए हैं और आगे भी काम करेंगे। यह बात नगराध्यक्ष शीला राठी ने सोमवार को वार्ड नंबर-16 में पार्षद गुरदेव राठी की उपस्थिति में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुराने नजफगढ़ रोड का काम शुरू करते हुए कही।1

शहर के शिव चौक से पुरानी कमेटी चौक तक सीमेंट कंक्रीट से बनने वाले इस रोड का नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के बाद नगर परिषद की अध्यक्ष शीला राठी ने कहा कि विधायक स्वयं तो विकास के नाम पर खाली रिपोर्ट कार्ड लिए घूम रहे हैं और जब मैंने बतौर नगराध्यक्ष शहर में विकास कार्य शुरू किए तो उसका श्रेय लेने के लिए वे आगे आ गए।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ शहर की जनता ऐसे लोगों को नगर परिषद चुनाव में आईना दिखा चुकी है। उनका ध्येय केवल शहर का विकास करवाना है। इस मौके पर पार्षद गुरदेव राठी ने स्थानीय लोगों से भी निर्माण के दौरान निगरानी रखने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका प्रयास बिना भेदभाव के इलाके का विकास करवाना है।

सड़क निर्माण के शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, वजीर राठी, युवराज छिल्लर, प्रवीण राठी, सुरेंद्र चुघ, राजेश तंवर, प्रवीण छिल्लर, राजेश खत्री, बहादुरगढ़ पंचायत के प्रधान उमेद सिंह राठी, अनिल मिगलानी, मुनीश जैन, सुरेंद्र चौहान, मीर सिंह राठी, परमानंद शर्मा, अशोक दलाल, संदीप राठी, योगेंद्र राठी, रितेश अधिवक्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply