मण्डी में कैशलेस बैंकिंग पीओएस मशीन

मण्डी में कैशलेस बैंकिंग पीओएस मशीन

धमतरी : – (छत्तीसगढ)——– श्याम तराई स्थित नवीन कृषि उपज मण्डी में आज सुबह कैशलेस बैंकिंग के क्षेत्र में एक और पहले करते हुए पीओएस स्वाइप मशीन का शुभारम्भ कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने डेबिट कार्ड स्वाइप करके किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने मण्डी प्रशासन एवं राइस मिलर्स को अपनी शुभकामनाएं दीं। 1

मण्डी के प्रवर सचिव श्री डीएन बैनर्जी ने बताया कि कैशलेस की दिशा में राइस मिलर्स को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने पीओएस का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश की पहली मण्डी है, जहां पर पीओएस स्थापित किया गया। इससे पंजीकृत राइस मिलर्स को इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

मण्डी में जमा करने वाले शुल्क व अन्य सेवाओं के एवज में ली जाने वाली नकद राशि के स्थान पर पी.ओ.एस. के माध्यम से लेन-देन की जाएगी। इससे राइस मिलर्स को काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि उपज मण्डी में कार्यरत सभी लगभग 350 हमालों व अन्य श्रमिकों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं तथा इनमें से आधे श्रमिकों को एटीएम कार्ड जारी भी किया जा चुका है।

मौके पर मौजूद लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि कृषि मण्डी में स्वाइप मशीन एचडीएफसी बैंक के सहयोग से स्थापित की गई है। एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि मण्डी परिसर में स्वाइप मशीन की स्थापना से क्रेता व्यापारियों को यह सुविधा होगी कि उनके द्वारा क्रय की गई कुल कृषि उपज पर देय शुल्क की राशि का भुगतान वे मंडी कार्यालय में चेक के साथ-साथ स्वाइप मशीन के माध्यम से भी किया जा सकेगा। इस अवसर पर मण्डी के अधिकारी-कर्मचारी तथा राइस मिलर्स मौजूद थे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply