सोलर ऊर्जा के माध्यम से गांव, शहर, स्कूल रोशन

सोलर ऊर्जा के माध्यम से गांव, शहर, स्कूल रोशन

जगदलपुर–(छत्तीसगढ) —- बस्तर जिले में सोलर ऊर्जा के माध्यम से गांव, शहर, स्कूल, छात्रावास, सड़क, नलजल, पुलिस चौकियों एवं मजरों-टोलों को रोशन किया जा रहा है। सोलर पावर प्लांट के माध्यम से ग्रामीण विद्युतीकरण बस्तर जिले के ऐसे वन राजस्व ग्रामों जिनकी बसाहट सघन है, जहां घर-घर तक सोलर बिजली पहुंचाने के लिए विद्युत लाईन में बहुत ज्यादा कठिनाईयां होती है, उन ग्रामीण मजरे-टोलों का विद्युतीकरण सोलर पावर प्लांट के माध्यम से किया जाता है।

बस्तर जिले के 31 ग्रामों मजरे-टोलों का विद्युतीकरण सोलर पावर प्लॉट के माध्यम से किया गया है जहां लगभग 2 हजार 735 आदिवासी परिवार निवासरत हैं। सोलर होमलाईट संयंत्र के माध्यम से ग्रामीण विद्युतीकरण-बस्तर जिले के ऐसे वन राजस्व ग्रामों जिनकी बसाहट विरल है, जहां घर-घर तक सोलर बिजली पहुंचाने के लिए विद्युत लाईन में बहुत ज्यादा कठिनाईयां होती थी। वहां बस्तर जिले के कुल 35 ग्रामों मजरे-टोलों का विद्युतीकरण सोलर होमलाईट संयंत्र मॉडल-2 के माध्यम से किया गया है। जिनमें कुल 989 परिवार लाभान्वित हैं।

ग्राम बड़ेकाकलूर में स्थापित सोलर होमलाईट संयंत्र-सोलर होमलाईट संयंत्र के स्थापना से इन परिवारों के दिनचर्या काफी सुगम हो गई है। बस्तर जिले के कुल 122 छात्रावासों, आश्रमों का विद्युतीकरण सोलर पावर प्लॉट से किया गया है। इन संयंत्रों के स्थापना से लगभग 8600 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

सोलर संयंत्रों से प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युतीकरण-इस योजना के तहत् बस्तर जिले के 36 प्राथमिक, 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का क्रेडा द्वारा एकीकृत कार्य योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एनएमडीसी परिक्षेत्र विकास निधि से 02-03 किलोवॉट एवं 08 किलोवॉट क्षमता का सोलर पावर प्लॉट के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरभा में स्थापित सोलर पावर प्लॉट-सौर संयंत्र की स्थापना से प्रकाश की व्यवस्था, पंखे एवं ड्रीप-फ्रीजर संचालित होता है।

सोलर संयंत्रो से पुलिस थानों बेस कैम्पों का विद्युतीकरण-क्रेडा द्वारा बस्तर जिले के कुल 19 पुलिस थानों बेस कैम्पों में 02-03 एवं 05 किलोवॉट क्षमता का सोलर पावर प्लॉट के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। पुलिस थाना कोडेनार में स्थापित सोलर पावर प्लॉट-सुरक्षा दृष्टि से पावर प्लॉट के माध्यम से पुलिस थानों बेस कैम्पों के चारों ओर स्ट्रीट लाईट की स्थापना की गई है।

सोलर संयंत्रो से शासकीय भवनों का विद्युतीकरण-क्रेडा द्वारा बस्तर जिले के अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों के शासकीय भवनों में सोलर संयंत्रो की स्थापना की गई। सोलर संयंत्रो से स्ट्रीट लाईट संयंत्रों की स्थापना-बस्तर जिले के 22 स्थलों के प्रमुख मार्गों में सोलर पावर प्लॉट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट संयंत्रों की स्थापना की गई है।

ग्राम चित्रकोट विकासखण्ड लोहण्डीगुडा जिला बस्तर में एकीकृत कार्य योजना के तहत् 10 किलोवॉट क्षमता का सोलर पावर प्लॉट स्थापित किया गया है। पर्यटन विभाग के सहयोग से 20 किलोवॉट क्षमता का सोलर पावर प्लॉट स्थापित किया गया है। जिससे लगभग 200 नग स्ट्रीट लाईट संयंत्र संचालित हो रहे हैं। सौर प्रणाली से पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई। इस योजना से लगभग कुल 300 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं तथा लगभग हजारों पर्यटक लाभान्वित हो रहे हैं।

बस्तर जिले के दुर्गम क्षेत्र जीरम घाटी में सोलर पावर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट संयंत्र की स्थापना की गई है।

सौर नल-जल योजना से जिले के 17 ग्राम हो रहे लाभान्वित सौर नल-जल योजना से बस्तर जिले के कुल 17 ग्रामों में 1800 वॉट क्षमता का सोलर पंप स्थापित कर यह योजना संचालित किया जा रहा है। जिन ग्रामों में यह संयंत्र स्थापित किया गया है वे वन बाधित एवं विद्युत विहीन है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से सौर नल जल योजना-बस्तर जिले 30 ग्रामों मजरेटोलों का चिन्हान्कन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया था।

चिन्हान्कित ग्रामों ने क्रेडा द्वारा सोलर नल जल योजना का क्रियान्वयन किया गया है। सौर गर्म जल संयंत्रों की स्थापना, सौर गर्म जल संयंत्र-सूर्य की किरणों की ऊष्मा से ठंडे पानी को 85॰ तक गर्म करने में सक्षम सौर गर्म जल संयंत्र का घरेलू वाणिज्यि व औद्योगिक उपयोग किया जा सकता है। क्रेडा द्वारा लगभग 7000 लीटर प्रतिदिन क्षमता के सौर गर्म जल संयंत्रों की स्थापना की गई।

घरेलू बायोगैस संयंत्रों की स्थापना-बायोगैस के रूप में स्वच्छ एवं सस्ता ईधन है। बायोगैस संयंत्र का उपयोग करन से ईधन और अच्छी खाद्य तो प्राप्त होती है। बस्तर जिले में कुल 1320 हितग्राहियों के घरों में बायोगैस संयंत्रों की स्थापना क्रेडा द्वारा किया गया है।

ऊर्जा शिक्षा उद्यान की स्थापना-बस्तर जिले में जगदलपुर शहर के समीप रायपुर रोड पर क्रेडा द्वारा जिला पंचायत के सहयोग से ऊर्जा शिक्षा उद्यान बस्तर हॉट में विकसित किया गया है। ऊर्जा शिक्षा उद्यान 8 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है जिसे प्रकृति द्वारा स्वयं अनुपम रूप दिया गया है।

Related post

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…
बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

सीताराम गुर्जर (जयपुर) ——  अपनी ऐतिहासिक इमारतों, विविध संस्कृति और पर्यटक आकर्षणों के लिए राजस्थान की राजधानी…

Leave a Reply