• December 29, 2016

विरेन्द्र बुलड़ पहलवान– पीड़ित को मदद

विरेन्द्र बुलड़ पहलवान– पीड़ित को  मदद

पत्रकार गौरव शर्मा———–बुधवार को डाबौदा गांव के नजदीक झज्जर रोड़ पर एक सड़क हादसा हो जाने के कारण पीड़ितों को रोड़ पर ही काफी देर तक पड़े रहे। हैरत की बात यह है कि राहगीर आते जाते गए लेकिन दुर्घटना हुए पीड़ितों की मदद के लिए कोई नही आया। ताकि पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाए। तभी बहादुरगढ़ से समाजसेवी बुल्लड़ पहलवान झज्जर की तरफ अपने साथियों के साथ जा रहे थे।1

बुधवार दुर्घटना के दिन करीब डेढ़ बजे थे, डाबौदा के नजदीक राहगीरों की भीड़ के कारण पहलवान ने अपनी गाड़ी रुकवाई। वहाँ नजदीक जाकर देखा कि रोंगटे खड़े करने वाला वाक्या सामने आया। आमने सामने की ओवरटेक के कारण 2 बाइकों की जबरदस्त टक्कर से 5 आदमी लगभग 15-15 फिट की दूरी पर गिरे हुए थे और तड़फ रहे थे।

दोनों पीड़ितों की बाईक की टक्कर से बाइक के भी पुर्जे चूर चूर हो गए। जिसमे एक के सर से खून बह रहा था, एक का पैर का पूरा पंजा कटा हुआ था, एक का घुटना चकना चूर था, पांचो की हालत गम्भीर थी।

लोग उठाते हुए हिचक व डर रहे थे। पहलवान ने ईमानदारी का परिचय व समाज का नायक बनकर अपने साथियों के साथ अपनी गाड़ी बहादुरगढ़ स्थानीय अस्पताल की तरफ रवाना की। अस्पताल में चारों घायलों की हालत नाजूक होने कारण चारों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पी जी आई रैफर कर दिया गया।

एक को कम चोट होने के कारण बहादुरगढ एडमिट कर लिय गया। दो को एम्बुलेंस, दो को अपनी ही गाड़ी में रोहतक एडमिट करवाया। सभी के परिवार वालो इत्तीला कर दी गई है।

यातायात पुलिस सवालों के घेरे में- ऐसे में ट्रैफिक पुलिस भी सवालों के घेरे में है। प्रतिदिन यातायात जागरूकता सेमिनार चल रहे है। फिर भी लोग दुर्घटना होने पर पीड़ितों की मदद के लिए नही आगे आ रहे है। क्या सुरक्षा दावे केवल कागजो तक सीमित रह जाते है?

आपको बता दे कि जिला झज्जर में कोई भी दुर्घटना हो जाने पर दुर्घटना हेल्पलाईन नंबर 1073,100 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। सर्दी के दिनों में फोग लाईट, साईड इंडिकेटर, रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करना चाहिए। शराब का सेवन करके गाड़ी नही चलानी चाहिए।

Related post

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…
बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

सीताराम गुर्जर (जयपुर) ——  अपनी ऐतिहासिक इमारतों, विविध संस्कृति और पर्यटक आकर्षणों के लिए राजस्थान की राजधानी…

Leave a Reply