• December 28, 2016

अपेक्स बैंक की अंकेक्षण रिपोर्ट

अपेक्स बैंक की अंकेक्षण रिपोर्ट

जयपुर, 28 दिसम्बर। अपेक्स बैंक द्वारा बुधवार को यहां अपेक्स बैंक स्थित सभागार में विशेष साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2015-16 के अंकेक्षित संतुलन चित्र एवं लाभ-हानि खाते का अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रशासक एवं शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा वर्ष 2015-16 में 21.94 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। अर्जित शुद्ध लाभ में से सदस्यों को 1.14 प्रतिशत की दर से 4.38 करोड़ रुपए का लाभांश वितरण किया जाएगा। उन्होंने सदस्यों का आह्वान किया कि वे सहकारिता को उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर ले जाते हुए राजस्थान को सहकारिता के क्षेत्र मेंअग्रणीराज्य बनाएं। kpp_4772

इस मौके पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री विद्याधर गोदारा ने अंकेक्षण रिपोर्ट की अनुपालना रिपोर्ट सभा के समक्ष प्रस्तुत की, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। उल्लेखनीय है कि बैंक की 60वीं वार्षिक साधारण सभा में अंकेक्षण रिपोर्ट परीक्षण हेतु एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी अनुशंषा के आधार पर बैंक के लेखों का पुनः परीक्षण करवाया गया।

विशेष साधारण सभा में सीसीबी जयपुर के प्रशासक एवं जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन, सीकर सीसीबी के प्रशासक एवं जिला कलक्टर श्री कुंज बिहारी गुप्ता, पाली के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र सिंह कुडकी, जोधपुर की अध्यक्षा श्रीमती लीला मदेरणा, हनुमानगढ़ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह,अजमेर के अध्यक्ष श्री मदन गोपाल चौधरी, डूंगरपुर के अध्यक्ष श्री बद्रीनारायण शर्मा, चित्तोडगढ़ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह खोर, वित्त विभाग के प्रतिनिधि संयुक्त शासन सचिव श्री अशोक पाठक, एसएलडीबी प्रशासक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड, अतिरिक्त रजिस्ट्रार(बैंकिंग) श्री राजीव लोचन शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…

Leave a Reply