• December 13, 2016

पोस मशीन से राशन सामग्री वितरण से देश में पहचान- खाद्य मंत्री

पोस मशीन से राशन सामग्री वितरण से देश में पहचान- खाद्य मंत्री

जयपुर— एवं नागरिक आर्पूति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने सोमवार को मंत्रालय भवन स्थित उनके कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री रामनिवास, खाद्य उपायुक्त श्री आकाश तोमर एवं खाद्य मंत्री के विशिष्ट सहायक श्री विभु कौशिक सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

पदभार ग्रहण करने के बाद खाद्य मंत्री श्री वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं, अभिनव प्रयोग व नवाचारों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की भावना के अनुसार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है, साथ ही कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। amt_1871

इस दिशा में पूरी संवेदनशीलता एवं पारर्दशिता के साथ र्काय करने के र्निदेश देते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि अन्नर्पूणा भण्डार योजनान्र्तगत 5000 से अधिक उचित मूल्य दुकानों पर एक ही छत के नीचे कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बिना राशन कार्ड के आम जनता को मुहैया कराना एवं पोस मशीन से 80 फीसदी से ज्यादा बायोमैट्रिक प्रणाली से राशन वितरण के कारण देश में हमारे प्रदेश की अलग पहचान बनी हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग प्रदेश की 4 करोड़ 46 लाख जनता से सीधा जुडा हुआ है और अच्छा कार्य कर रहा हैं।

खाद्य मंत्री को प्रमुख शासन सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने विभाग में रिक्त पद, डिजिटाईज्ड एवं कम्प्यूटराईज्ड राशन कार्ड वितरण, बज़ट घोषणा की क्रियान्विति, नाॅन पीडीएस आईटम्स में आयोडीन एवं आयरन डबल फोर्टीफाईड नमक, मसालें इत्यादि का वितरण, नई उचित मूल्य की दुकानों की वस्तुस्थिति उपभोक्ता मामले विभाग अन्र्तगत संचालित राज्य उपभोक्ता हैल्प लाईन पर 34 हजार 268 परिवादो के त्वरित निस्तारण, राज्य उपभोक्ता कल्याण परिषद, संभागीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन, नरेगा के तहत अन्न भंडार गोदामों का निर्माण, सप्लाई चैन मैनेजमेंट सिस्टम, डोर स्टेप डिलीवरी, एण्ड टू एण्ड कम्प्यूटराईजेशन, श्री दीनदयाल उपाध्याय शिवीरों में नाम जुडवाने एवं प्राप्त शिकायतों का निश्चित समय सीमा में निस्तारण, ऑनलाईन आवंटन, विटामिन ए एवं विटामिन डी युक्त फोर्टीफाईड खाद्य तेल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु टास्क र्फोस का गठन एवं राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं जिला मंचो के सुदृढ़िकरण पर विस्तारर्पूवक जानकारी दी बैठक में विधिक माप विज्ञान के नियंत्रक, उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक एवं खाद्य आर्पूति निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री रामनिवास ने बताया कि पोस मशीनों के माध्यम से नवंबर माह में 128.81 लाख लेन-देन किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में खाद्य तेल का उत्पादन कर प्रदेश में ही विक्रय करने वाली सभी 189 खाद्य तेल मिलों एवं रिपेकर्स इकाईयों द्वारा खाद्य तेल का विटामिन ए व डी से स्वेच्छिक फोर्टीफिकेशन आरंभ किया जा चुका हैं।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply