- November 21, 2016
ई-जनदर्शन
अम्बिकापुर : (छत्तीसगढ)—– प्रति सोमवार को जिला कार्यालय में होने वाला जनदर्शन आज जनपद मुख्यालयों के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष से संचालित हुआ। लोगों ने जनपद मुख्यालयों में उपस्थित होकर अपनी मांग एवं समस्याओं को कलेक्टर श्री भीम सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। जनदर्शन में उपस्थित आवेदनकर्ताओं ने कलेक्टर के इस पहल की प्रषंसा की तथा वीडियो कान्फ्रेसिंग से जनदर्शन के अपने अनुभव को सुखद बताया।
लोगों ने कहा कि जनदर्शन के लिए अब उन्हें जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा, जिससे धन और समय की भी बचत होगी। जिला स्तर पर होने वाले जनदर्षन में आज कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त जनपद कार्यालयों में भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद स्तर पर प्राप्त सभी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे तथा आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिष्चित किया जायेगा।
जनपद मुख्यालयों में 11 से 12 बजे तक होगा जनदर्शन
कलेक्टर ने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वीडियो कान्फ्रेसिंग से होने वाले जनदर्षन की सूचना ग्रामीणों को देना सुनिष्चित करें, ताकि ग्रामीण जनपद मुख्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित होकर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकें। इसके पष्चात् दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट में उपस्थित लोगों के आवेदनों की सुनवाई की जायेगी। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को आवेदकों के बैठने के लिए यथोचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये हैं। गौरतलब है कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान जनपद कार्यालय में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
फसल जब्ती संबंधी निर्देश
लखनपुर की निर्मला यादव ने बताया कि रिष्तेदारों द्वारा उनके हक की भूमि में फसल बुआई एवं कटाई की जाती है, जिसके संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, किन्तु आवष्यक कार्यवाही नहीं हो रही है। कलेक्टर ने तहसीलदार श्री इरषाद अहमद को प्रकरण की जांच कर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को शीघ्र प्रस्तुत करने तथा संबंधितों से बंटवारा हेतु आवेदन प्राप्त कर बंटवारा करने के निर्देष दिये है। उन्होंने उदयपुर की अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती नुपूर राषि पन्ना को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने कहा है।
प्राचार्य की अनुपस्थिति
बतौली विकासखण्ड के आवेदक ने बताया कि हाई स्कूल बेलकोटा की प्राचार्य मधुलिका दास नियमित रूप से विद्यालय नहीं आती है। बीईओ ने भी बताया कि जांच में प्राचार्य की अनुपस्थिति की शिकायत सही पायी गई है। कलेक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी को तथ्यों के अनुसार प्राचार्य के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं।
ऋण स्वीकृति की कार्यवाही
बतौली जनपद के रवि षंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आवेदन किया गया था तथा प्रषिक्षण भी प्राप्त कर लिया गया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा ऋण स्वीकृति का प्रकरण बैंक को भेजा गया है, किन्तु आज पर्यन्त बतौली स्थित स्टेट बैंक की शाखा द्वारा ऋण स्वीकृति की कार्यवाही नहीं की गई है। कलेक्टर ने जनदर्षन में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक दीक्षा डोंगरे को प्रकरण की जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं।
वन अधिकार पत्र संबंधी निर्देश
लखनपुर जनपद के लोसंगा ग्राम निवासी फिलमोन ने अपने आवेदन में बताया है कि उसके द्वारा वर्षो से वन भूमि को कृषि योग्य बनाकर खेती की जा रही हैा, किन्तु उसके भतीजे द्वारा वनकर्मी की मद्द से वन भूमि पर अपना कब्जा दिखाते हुए वन अधिकार पत्र की मांग की गई है। कलेक्टर ने वनमण्डलाधिकारी को आवेदन प्रेषित करते हुए कार्यवाही करने कहा है। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा अन्य आवेदनों का निराकरण करने के निर्देष दिये गये हैं।