- November 18, 2016
नोट को लेकर आपाधापी कम दिखी
फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)——– नोटबंदी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही आपाधापी गुरूवार को कुछ कम नजर आयी। इसके अलावा शहर के बाजारों में भी बीते दिनों की अपेक्षा चहल-पहल रही। जिसका कारण जिला प्रशासन द्वारा बैंकों में रखी गई कड़ी नजर और बैंकों में बिना खाते वाले लोगों और खाते वाले लोगों का सिस्टम अलग रखना भी सहायक बना।
बहरहाल कुछेक बैंकों को छोड़कर बाकी सभी पर शांतिपूर्वक कार्य होता रहा, यह बात अलग है कि आम आदमियों की परेशानियां बीच बीच में नजर आती रहीं। इधर शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज में भी नोगों की सुबह से ही लाइनें लगनी आरम्भ हो गई थीं।
आठ नवम्बर से हुई नोटबंदी के बाद जनपद की बैंकों पर जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी तो लोग नोट न मिल पाने के कारण परेशान भी हो रहे थे। बीते दिन भी एसबीआई बैंक के सामने परेशान लोगों ने जाम लगा दिया तो स्टेशन रोड स्थित एक बैंक में किन्नर ने चूड़ियां रख हंगामा कर दिया था।
डीएम ने बीते दिन सभी बैंकर्स की बैठक की थी उसके बाद गुरूवार को स्थिति में सुधार नजर आया। जहां शहर के गांधी पार्क रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई और स्टेशन रोड पीएनबी बैंकों के आगे भी भीड़ कम नजर आयी तो वहीं सेंट्रल चैराहा, गंज मार्केट, एसएन रोड स्थित एसबीआई बैंक, कैनरा बैंक आदि में भी भीड़ कम ही नजर आयी। जिससे बाजारों में भी काफी रौनक नजर आयी।
शहर में अन्य स्थानों पर भी भीड़ कम रही। जिसका प्रमुख कारण खातों वाले व गैर खातों वालों की लाइन को अलग अलग करना माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा अभी और भी सुधार किये जायेंगे। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसिया व्यवस्था भी चाक-चैबंद रखी गयी ताकि कहीं भी कोई भी कैसी भी परेशानी होने पर तत्काल कदम उठाया जाये।