• November 10, 2016

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016-‘ग्राम‘ में ‘स्मार्ट फार्म‘

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016-‘ग्राम‘ में ‘स्मार्ट फार्म‘

जयपुर, 10 नवम्बरः सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आज से आरम्भ हुए तीन दिवसीय ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016’ (ग्राम)‘ में लगाये गया ‘स्मार्ट फार्म‘ का लाइव वाक-थ्रू मॉडल किसानों को लुभा रहा है। 2 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगाये गये इस ‘फार्म‘ में कृषि संबंधी प्रौद्योगिकियों की बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है। बेहद आकर्षक ढंग से बनाये गये इस क्षेत्र में लगाये गये अनेक ‘एलसीडी एवं डिस्प्ले के माध्यम से सरकारी योजनाओं और अनुदानों की जानकारी दी जा रही है।

यहां किसानों को ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड‘ एव ‘मृदा जांच‘ की जानकारी और उसके फायदों को बताया जा रहा है। ‘स्मार्ट फार्म‘ में लगाये गये ‘फलदार बगीचे‘ में ‘बूंद-बूंद सिंचाई‘, मिनी स्प्रींकलर, फव्वारा सिंचाई, सोलर पम्प के साथ-साथ इंटर क्रोपिंग, संकर बीज उत्पादन, ग्रीन मेन्योरिंग, जल संरक्षण तकनीकों और ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान‘ का बेहद आकर्षक तरीके से प्रदर्शन किया गया है।

इसके साथ ही खजूर, अमरूद, जैतुन, मौसमी, नीबू कागजी, सीताफल, अनार, आम और ड्रेगन फ्रुट की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया गया है। इसी प्रकार से ‘पाली हाउस‘ के माध्यम से बेमौसम खेती, ‘शेडनेट हाउस‘ के माध्यम से उच्च गुणवत्ता और ‘प्लास्टिक मल्चिंग‘ से कम पानी और खरपतवार से बचाव के बारे में बताया गया है।

उदयपुर से आये अविनाश नागदा विभिन्न प्रकार के मशरूम के उत्पादन की तकनीकों की जानकारी दे रहें है, जबकि जयपुर के दिशा आर्गेनिक के श्री गजानंद अग्रवाल ‘कम्पोस्ट खाद‘ के किफायती उत्पादन के लिये एचडीपीई वर्मीबेड के बारे में बता रहें हैं। ‘स्मार्ट फार्म‘ में एक विशाल हिस्से में ‘आधुनिक कृषि उपज मंडी‘ अवधारणा को बेहद रूचिपूर्ण तरीके से प्रदर्शित किया गया है। यहां इलेक्ट्रोनिक ट्रेडिंग पोर्टल ‘ई-नाम‘ के अतिरिक्त, मेड़ता सिटी की सरसों में ‘ऑइल‘ और चने में ‘मोइश्चर‘ टेस्टिंग मशीन का प्रदर्शन एवं जानकारी किसानों को दी जा रही है।

यहां ‘किसान सुविधा केन्द्र, ग्रेडिंग, सोर्टिंग, इलेक्ट्रोनिक वेगिंग मशीन, वेयरहाउसिंग, पैक हाउस, कोल्ड स्टोरेज और एग्रो इंडस्ट्री को भी शामिल किया गया है। यहां लगाये गये ‘कृषि यांत्रिकीकरण‘ में स्टॉल पर ‘लेजर लेवलर मशीन‘, हौजरील, टैक्टर, प्लास्टिक मल्च बिछाने एवं रोपाई की मशीन, लहसुन की जड़ एवं तना कटाई यंत्र, अदरक छीलक मशीन, लहसुन कली पृथकीकरण मशीन, गवार पाठा पल्प एक्सट्रैक्टर मशीन, भुट्टा छिलाई एवं दाना निकालने की मशीन, एकल स्पि्रंग आधारित परिवर्तनीय चौडाई कल्टीवेटर प्रदर्शित किया जा रहा है।

‘वेल्यू एडिशन‘ सेक्शन में जोबनेर से मुरब्बा बनाने के लिये ऑवला ‘दागने‘ की मशीन, उदयपुर से सीताफल से पल्प निकालने की मशीन, कोटपूतली से आयी ऑवला पचिंग, ऑवला र्सेडिंग एवं हाइड्रोलिक जूसर मशीन प्रदर्शित की जा रही हैं। यहां मधुमक्खी पालन से मिलने वाले लाभों और अनुदान की जानकारी के अतिरिक्त ‘पशुपालन एव डेयरी सेक्टर‘ में उन्नत प्रबंधन के लिये दूध की गुणवत्ता एवं मिलावट जांचने, दूध में प्रोटीन की मात्रा पता करने और मिल्किंग की मशीन का प्रदर्शन भी किया गया है।

पशुआहार के लिये अजोला उत्पादन और हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से हरा चारा उत्पादन की नई तकनीक की किसान बढ़चढ़ कर जानकारी प्राप्त कर रहें हैं। ‘स्मार्ट फार्म‘ को सम्पूर्ण आयाम देते हुए किसानों के लिये किफायती ईधन और खाद उत्पादन के लिये यहां बायो गैस संयंत्र, मत्स्य पालन और ग्रामीण बैंक के स्टॉल भी लगाये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘ग्राम‘ का आयोजन राजस्थान सरकार एवं फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसराइल इसका पार्टनर कंट्री है।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply