- October 16, 2016
ब्रिक्स शिखर सम्मलेन-पाकिस्तान आतंक की ‘मदर-शिप’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली (आईबीऐन खबर)—— भारत ने पाकिस्तान के सबसे करीबी माने जाने वाले चीन के सामने ही उसे आतंकवाद पर जमकर लताड़ लगाई है। गोवा में आयोजित आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मलेन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि हमारा पड़ोसी आतंकवाद की जन्मभूमि है। दुनिया भर के आतंकवाद के मॉड्यूल इसी (पाकिस्तान) से जुड़े हैं। वह आतंकियों को पनाह देता है और आतंकवाद की सोच को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने पाकिस्तान को आतंक की ‘मदर-शिप’ बताया।
पीएम ने आगे कहा है कि हमारी आर्थिक खुशहाली के लिए प्रत्यक्ष खतरा आतंकवाद से है, त्रासदपूर्ण है कि यह ऐसे देश से हो रहा है जो भारत के पड़ोस में है। ब्रिक्स को इस खतरे के खिलाफ एक सुर में बोलना चाहिए।
यह देश (पाकिस्तान) ना सिर्फ आतंकवादियों को पनाह देता है बल्कि ऐसी मानसिकता को परवान चढ़ाता है जो दावा करती है कि राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद उचि़त है।
चीन, भारत की एनएसजी मेंबरशिप को लेकर लगातार विरोध कर रहा है।