• October 15, 2016

गोवा में 8वां ब्रिक्स सम्मेलन– 18 समझौतों पर हस्ताक्षर

गोवा में 8वां ब्रिक्स सम्मेलन– 18 समझौतों पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली (आइबीऐन खबर.काम)———- ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात में दोनों देशों के बीच कुल 18 समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं।

समझौता

एस- 400 ट्रायंफ एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर।

भारत के लिए एस-400 डील काफी अहम है, क्योंकि इस समझौते के बाद भारतीय सेना और भी मजबूत हो जाएगी। modi_putin-1_ge_151016

रूस से एस-400 ट्रायंफ खरीदने वाला भारत दूसरा देश होगा। चीन ने हाल ही में एस-400 ट्रायंफ रूस से खरीदे हैं।

एस-400 ट्रायंफ की खासियतें

एस-400 मिसाइल सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमान और ड्रोन को मार गिराने में बेहद कारगर है।
एक साथ 300 टारगेट को ट्रैक कर सकता है और एक ही वक्त में 36 टारगेट को नेस्तनाबूत कर सकता है

400 किलोमीटर की दूरी तक मारने की क्षमता ।

10 हजार फीट की ऊंचाई तक सटीक निशाना साधती है। इस मिसाइल सिस्टम की रफ्तार 4.8 किलोमीटर प्रति सेकेंड है।

इसको तैनात करने में महज 5 से 10 मिनट का समय लगता है।

रूस ने सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया है।
कुडनकुलम पर भी समझौता

इसके अलावा कुडनकुलम प्रोजेक्ट पर बड़ा परमाणु समझौता हो सकता है। इसके तहत परमाणु प्लांट में दो यूनिट लगाने पर सहमति बनेगी।

ब्रह्मोस के नए वर्जन को विकसित करने पर दोनों देश करार पर दस्तखत कर सकते हैं।

कामोव हेलीकॉप्टर पर भी दोनों देशों के बीच समझौते के आसार हैं।

भारत के अलावा ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेता शामिल। गोवा में यह सम्मेलन 15 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेगा।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply