• October 10, 2016

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 13 से

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 13 से

बहादुरगढ़, 10 अक्टूबर—शहर के रेलवे रोड स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम परिसर में 13 व 14 अक्टूबर को दो दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारियों ने बैठक कर रूपरेखा तैयार की। 10-meeting

बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रामफल सिंह व तहसीलदार मातूराम ने शिक्षा, खेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से दो दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 13 अक्टूबर को एसडीएम मनीषा शर्मा द्वारा रंगारंग हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ किया जाएगा वहीं 14 अक्टूबर को खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा.नरहरि बांगड़ विजेता रहे खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई है और दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को बेहतर खेल वातावरण प्रदान किया जाएगा।
यह होंगी प्रतियोगिताएं

दो दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी(महिला एवं पुरूष वर्ग)नेशनल व हरियाणवी स्टाइल, वालीवाल स्मेशिंग(महिला एवं पुरूष वर्ग), बास्केटबाल (महिला एवं पुरूष वर्ग), हैंडबाल (महिला एवं पुरूष वर्ग), खो-खो(महिला वर्ग), फुटबाल(केवल पुरूष वर्ग), हाकी (महिला एवं पुरूष वर्ग), कुश्ती (महिला एवं पुरूष वर्ग) पुरूष वर्ग में 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 66 किलोग्राम, 74 किलोग्राम, 85 किलोग्राम, महिला वर्ग में 51 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 59 किलोग्राम, 63 किलोग्राम, एथलेटिक्स – गोला फेंक, चक्का फैंकना, ऊंची कूद, लंबी छलांग, दौड़, रस्सा कस्सी (महिला एवं पुरूष वर्ग), घड़ा या दौघड़ दौड़ 50 मीटर केवल महिला वर्ग के लिए तथा भार उठाना (महिला एवं पुरूष वर्ग)स्पर्धा शामिल हैं।

इस मौके पर बहादुरगढ़ ब्लाक समिति चेयरमैन मोनिका के पति युद्धवीर भारद्वाज, वाइस चेयरमैन संदीप सौलधा, सीडीपीओ बीरमति, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, कोच सुमन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply