• October 10, 2016

श्रद्धा-सुमन अर्पित कार्यक्रम – दो लोगों की मौत के लिये सपा सरकार की लचर व नगण्य पुलिस व्यवस्था पुरी तरह से ज़िम्मेदार :- बी.एस.पी

श्रद्धा-सुमन अर्पित कार्यक्रम – दो लोगों की मौत के लिये सपा सरकार की लचर व नगण्य पुलिस व्यवस्था पुरी तरह से ज़िम्मेदार :- बी.एस.पी

मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रूपये व घायलों का पूरा इलाज करने का पार्टी के जिम्मेंदार लोगों को तत्काल निर्देश।

लखनऊ— 09 अक्टूबर, 2016: बी.एस.पी. की उत्तर प्रदेश यूनिट ने बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल पर उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश भर से आयी अपार भीड़ में से दो लोगों की वापसी के दौरान् हुई पुलिस अव्यवस्था में मौत पर गहरा दुःख व घायलों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुये कहा कि इस दुर्घटना के लिये प्रदेश सपा सरकार की पुलिस पूरी तरह से ज़िम्मेदार है।

मायावती
मायावती

उल्लेखनीय है कि बामसेफ, डी.एस-4 व बी.एस.पी. मूवमेन्ट के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने काफी बड़ी संख्या में लोग यहाँ आये, परन्तु प्रदेश सपा सरकार की पुलिस की तरफ से कोई खास व्यवस्था इसके लिये नहीं की गयी थी, जिस कारण यह दुर्घटना घटित हुई।

वास्तव में पुलिस की व्यवस्था वहाँ स्थल पर नगण्य ही थी। इस प्रकार सपा सरकार की पुलिस व प्रशासन की लचर व्यवस्था इस दुर्घटना के लिये पूरी तरह से जिम्मेंदार है।

मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रूपये व घायलों का पूरा इलाज करने का निर्देंश बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी का पार्टी के जिम्मेदार लोगों को दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ लोगों को यह भी हिदायत दी गयी है कि मान्यवर साहेब की पुण्यतिथि के दौरान् प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना-दुर्घटना होने की बात अगर संज्ञान में आती है तो वे लोग फौरन ध्यान दें व पीड़ितों का पूरा ख़्याल करें।

बी.एस.पी. उ.प्र. राज्य कार्यालय,
12 माल एवेन्यू, लखनऊ।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply