• October 9, 2016

दलित विरोधी है कांग्रेस : नायब सैनी

दलित विरोधी है कांग्रेस : नायब सैनी

बहादुरगढ़, 9 अक्टूबर— कांग्रेस पार्टी का आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं है। महज निजी प्रभुत्व की लड़ाई लड़ी जा रही है और जनता को गुमराह करने का प्रयास कांग्रेस पार्टी के नेतागण कर रहे हैं। अंदुरूनी कलह का प्रत्यक्ष प्रमाण हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के साथ हुई मारपीट में सामने आ गया है।

यह बात हरियाणा के खनन राज्य मंत्री नायब सैनी ने बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से हुई बातचीत में कही। राज्य मंत्री सैनी ने रविवार को विधायक नरेश कौशिक व लाडवा से विधायक डा.पवन सैनी के साथ पूर्व सरकार की कार्यशैली की जमकर निंदा की।

खनन राज्य मंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जातिवाद पूरी तरह से हावी है और हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के साथ हुई मारपीट की घटना दलितों पर अत्याचार का साफ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतागण को स्वयं की पार्टी का दलित नेता भी बर्दाश्त नहीं है।

कांग्रेस दलितों का शोषण करने वाली पार्टी है जिसमें जातिवाद कूट कूट कर भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले स्वयं पर जांच कराने का दावा करते थे और जब जांच शुरू हुई तो वे अब इसे राजनीति से प्रेरित कहते हुए अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में भू माफिया और खनन माफिया पनपे थे और कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें पूरा सहयोग रहा था किंतु भाजपा सरकार ने माफिया राज को खत्म करते हुए ई-टेंडरिंग प्रणाली को लागू करते हुए पारदर्शिता के साथ ब्लाक आबंटित किए हैं।

विधायक नरेश कौशिक व डा.पवन सैनी ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो पार्टी ने जात-पात की राजनीति करते हुए समाज को बांटने का काम किया है। जबकि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की सोच के अनुरूप योजनाओं को लागू कर रही है। आमजन के हितों की सुरक्षा के लिए भाजपा कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान कर रही है।

कांग्रेस पार्टी में भाई भतीजावाद का बोलबाला रहा किंतु भाजपा सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में समान विकास कराते हुए विकास की नई पहल की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी के नेतागण की खींचतान आपसी गुटबाजी का उजागर करते हैं।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply