आठ वाहन लुटेरो का खुलासा

आठ वाहन लुटेरो का  खुलासा

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) – थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अमरदीप कालेज के समीप वाहन चोर गैग के आठ लुटेरो सहित दो दर्जन चोरी व लूट के बाइको को बरामद कर दिया। उक्त घटना का खुलाशा करते हुए पुलिस कप्तान अशोक कुमार शर्मा ने वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वाजपेई के निकट पर्यवेषण में क्षेत्राधिकारी नगर ओमाकर यादव के कुशल नेतृत्व में शहर में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए उक्त टीम को पकडने के निर्देश दिये गये थे। 2

उक्त कार्यवाह करते हुए थाना प्रभारी उत्तर शशिकान्त शर्मा की टीम द्वारा विगत रात्रि में अमरदीप कालेज के बाद से एक सफलता हासिल की। थाना उत्तर उपनिरीक्षक अमोल कुमार शर्मा व उपनिरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा हमराहीयों सकित रामलीला ग्राण्ड में लगे मेले मे शान्ति व्यवस्था डयूटी में लगे हुए थे। उसी दौरान मुखबिर ने बताया कि कुछ वाहन चोर गैग के लोग अमरदीप कालेज के पास चोरी व लूट के वाहनों सहित एकत्र हुआ है। जो वाहनों को आदान प्रदान करने वाले है।

उसी दौरान पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए रात्रि में ही दविश देकर आठ वाहन चोरो को मोके से गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये वाहन चोर व लूट गैंग की निशान देही पर लगभग दो दर्जन चोरी व लूट के वाहन भी बरामद किये है।

पकडे गये अभियुक्तों में थाना रसूलपुर क्षेत्र के कोठी नवीगंज निवासी मोहसिन पुत्र नूरद्दीन, थाना उत्तर क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी शैलेन्द्र उपाध्याय पुत्र सतीषचन्द्र, थाना मटसैना क्षेत्र के गांव हलपुरा निवासी अजय पुत्र राजू, गुड्डू पुत्र सोवरन सिंह , थाना मटसैना क्षेत्र के खेडा गनेशपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र मोतीलाल कुशवाह थाना नारखी के गांव खेरिया निवासी सन्तोष पुत्र हाकिम सिंह, थाना नारखी के गांव गढ़ी सदारी निवासी देवेन्द्र सिंह उर्फ करूआ, भूरी सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह बताये गये है।
फोटो परिचय-वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये एसएसपी अशोक कुमार शर्मा। 2

जहरखुरानी का शिकार,मोबाइल व कुण्डल लूटे— जिला अस्पताल में भर्ती बेटी की देख रेख कर रही मां व नाना को जहर खुरानी का शिकार बनाते हुए नगदी व सोने के आभूषण, मोबाइल लूट लग गये। अचेत पिता-पुत्री को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव बझेरा निवासी जगदीश की पुत्री शशी को मारपीट में घायल होने पर विगत दिन जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान पुत्री की देख रेख के लिए उसकी मां राजन श्री व पिता मौजूद थे। शनिवार की सुबह धेवती का अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी होने पर राजनश्री के पिता जनपद मैनपुरी के गांव अडूपुर निवासी 60 वर्षीय अनोखेलाल पुत्र गंगाराम भी जिला अस्पताल पहुच गये।

उसी दौरान ससुर की आव भगत करने के लिए जगदीश चाय लेने के लिए जिला अस्पताल से बाहर निकल आया। उसी दौरान अज्ञात लोग नशीली चाय लेकर पहुच गये। जिन्होने उक्त तीनों लोगो को चाय पिला दी। उसके बाद मां-बेटी व पिता अचेत हो गये। कुछ समय बात जब जगदीश चाय लेकर लोटा तो देखा की वार्ड में काफी भीड लगी थी।

उसकी पुत्री व पत्नी ससुर अचेत पडे थे पत्नी के पास से मोबाइल कान से सोने के कुण्डल व लगभग 500 रूपये की नगदी गायब थी। ससुर अनोखे लाल भी अचेत पडे थे उसको भी होश नही था। पीड़ित ने घटना की जानकारी अस्पताल के लोगो को दी। मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। अनोखे लाल से क्या-क्या सामान लूट ले गयै यह जानकारी उसके होश में आने पर ही हो सकेगी। जिला अस्पताल में हुई जहरखुरानी की घटना से अन्य मरीजों के तीमारदारों में भय व्याप्त है।

ट्रक की चपेट में महिला की मौत-– थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। मृतका के भाई व मां ने लगाया पति व ससुराल जनों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। दोनो पक्षों के जिला अस्पताल में आमने -सामने आने पर पुलिस ने मौके पर पहुच आक्रोशित लोगो को समझा कर मामला शान्त कराया।

थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला निवासी 28 वर्षीय अन्जू शर्मा पत्नी अमित कुमार शर्मा शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर देवर अनुज के साथ अपने घर से थाना मटसैना के गांव इटौरा जा रही थी। उसी दौरान असफाबाद क्रोसिंग पर रेलवे लाइन पार करते समय एक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। वही घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल पहुचे मृतका के भाई थाना दक्षिण के लालऊ निवासी रंजीत मिश्रा व मां जय बेटी ने मृतका के पति अमित कुमार व उसके परिजनों पर मारपीट कर हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फैकने की बात कहते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा करने लगी।

दोनो पक्षो के आमने -सामने आने पर हंगामा देख चैकी पर तैनात पुलिस कर्मी एचसीपी चरनसिंह, देवेन्द्र सिंह के साथ उत्तर थाने का फोर्स जिला अस्पताल पहुच गया। जहां पुलिस के समझाने पर किसी तरह मामले को शान्त कराया।

मृतका के भाई ने कहा कि उसकी बहन से लगभग दो वर्ष से उसकी ससुराल वालों ने मिलने नही दिया। इतना ही नही घटना होने के बाद भी दोपहर बाद तक उसको सूचना नही दी गयी। जिससे वह आक्रोशित है। पति व उसके परिजनों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।

ट्रोली के नीचे दबने से किसान की मौत– थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली में टैªक्टर ट्रोली पलटने से दबकर एक किसान की मौत हो गयी। मृतक किसान ट्रोली में करब भर कर रस्सी से बाध रहा था। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली निवासी 48 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र डाल सिंह अपने खेत से करब काटकर ट्रोली में भर घर के लिए ला रहा था। उसी दौरान ट्रोली में करब भरने के बाद रस्सी से बांध रहा था। कि अचानक रस्सी कसते समय ट्रोली पलट गयी। जिसके नीचे दबने से उसकी मौके पर मौत हो गयी।

उसके साथ कार्य कर रहे परिजनो ने जब तक उसको ट्रोली से बाहर निकला की उसमें कुछ नही बचा। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुनिल भी मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply