- September 30, 2016
समीक्षा- चाबहार-जाहेदन रेलवे और चाबहार फ्री जोन में निवेश
पेसूका ———— इस बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने इस साल मई में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सफल इरान यात्रा को याद किया। दोनों मंत्रियों ने चाबहार बंदरगाह अनुबंध की समीक्षा की और इस दिशा में हुई प्रगति पर संतोष जताया।
इस दौरान दोनों मंत्रियों ने अंतरर्राष्ट्रीय परिवहन और पारगमन(चाबहार समझौता) के महत्व पर बल दिया। इस समझौते में भारत और अफगानिस्तान के अधिकार क्षेत्रों में सामानों तथा यात्रियों के लाने- ले जाने तथा आने-जाने के लिए आवश्यक और कानूनी रूपरेखा का प्रावधान है।
इरान के मंत्री श्री अखौंडी ने कहा कि समझौता क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक मोड़ है जिसका सब पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मंत्री महोदय ने अंतरर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर (आईएनएसटीसी) बनाने पर भी जोर दिया।
दोनों पक्षों ने सहमति व्यकत की गई। इस दौरान चाबहार-जाहेदन रेलवे और चाबहार फ्री जोन में निवेश सहित अन्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का भी भारत और इरान ने निर्णय किया। दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी से संबंधित नई परियोजनाओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया।
केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी के निमंत्रण पर इरान के परिवहन एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. अब्बास अखौंडी भारत की आधिकरिक यात्रा पर हैं।