• September 26, 2016

निमार्णाधीन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की समीक्षा–अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह

निमार्णाधीन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की समीक्षा–अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह

झज्जर, 26 सितंबर– हरियाणा सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह (आईएएस)ने सोमवार को बाढ़सा स्थित निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैं सर संस्थान का दौरा किया। एसीएस ने अधिकारियों के साथ संस्थान के मैडिकल विंग व रिहायशी परिसर के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एम्स द्वारा बनाए जा रहे राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निमार्ण कार्य मार्च 2018 तक पूरा किया जाना है। निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रशासन व संबंधित विभाग निर्माण एजेंसी के साथ सहयोग को तत्पर रहें।26-sept-photo-no-2

एसीएस ने निर्माणाधीन स्थल पर ही अधिकारियों की बैठक ली और निमार्ण कार्य की प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए समीक्षा की। बैठक में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि ओपीडी ब्लॉक, एडमिन ब्लॉक, हॉस्टल, रिसर्च विंग, रिहायशी विंग सहित अन्य सभी निमार्ण कार्य प्रगति पर हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संस्थान को बिजली,जनस्वास्थ, लोक निमार्ण,सिंचाई, वन विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से होने वाले संबंधित कार्यो को भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैं सर संस्थान एक भव्य संस्थान बनने जा रहा है, इसके परिसर को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग को फलदार व फूलदार पौधे रोपित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसीएस ने एम्स अधिकारियों को गांव के खेल स्टेडियम के कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में गांव की ओर से संस्थान में क्लास थ्री व फोर की दस प्रतिशत नौकरी गांव के युवाओं को देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल आवश्यक आदेश दे दिए हैं। इस संबंध में एम्स अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है।

उपायुक्त आर सी बिढ़ाण ने बैठक में बताया कि प्रशासन व संबधित विभाग निरंतर एम्स व निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के तालमेल बनाए हुए हैं। सभी विभागों को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के प्रोजेक्ट से जुड़े कार्य प्राथमिकता आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे पी नड्डा ने 12 दिसंबर 2015 को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। इसके निर्माण कार्य पर लगभग 2035 करोड़ रूपये की लागत आएगी। 710 बैड के इस संस्थान का निर्माण कार्य मार्च 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस दौरान एडीसी डॉ नरहरि बांगड़, एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसई एसएस पंवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply