• September 18, 2016

हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्प: धनखड़

हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्प: धनखड़

झज्जर, 18 सितंबर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। श्री धनखड़ रविवार को माछरौली गांव में विश्वकर्मा जांगिड़ धर्मशाला का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। 18-sep

उन्होंने कहा कि आदिकाल से विश्वकर्मा जांगिड़ समुदाय का भवन निर्माण की संरचना में मुख्य योगदान रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि समुदाय ने सामूहिक प्रयोग के लिए धर्मशाला के निर्माण का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गांव में धर्मशाला को शिल्प के लिहाज से आधुनिक, सुविधाजनक एवं सुंदर बनाया जाए, सरकार के स्तर पर निर्माण के लिए हर संभव मदद की जाएगी। कृषि मंत्री ने धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपए की राशि भी देने की घोषणा की। धनखड़ के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

गौ संरक्षण व संवर्धन का सपना हुआ पूरा:

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ दादरीतोए स्थित गौकुल धाम गौ चिकित्सा केंद्र में भी पहुंचे। यहां चल रहे श्रीमद्भागवत कथा समारोह में पूजा अर्चना भी की। श्री धनखड़ ने इस मौके पर कहा कि गौवंश को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने गौवंश के संवर्धन व भारतीय संस्कृति की प्रतीत गौमाता के संरक्षण का सपना संजोया था वह सपना तब साकार हुआ जब गौ संवर्धन व गौ संरक्षण अधिनियम विधानसभा में पारित हुआ, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हुई है। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए प्रदेश में गौअभ्यारण स्थापित करने की शुरूआत भी हो चुकी है।

कृषि मंत्री ने कहा कि पहले गोबर की खाद के प्रयोग के कारण जैविक खेती होती थी और आज सरकार जैविक खेती को बढ़ाने के लिए योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि गौ-पालन से जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलता है।

देसी गाय से पंचामृत दूध, दही, घी, गौ मूत्र व गोबर मिलता है। उन्होंने कहा कि कालान्तर में जिस प्रकार हर घर में गाय रखी जाती थी हम चाहते हैं ठीक उसी प्रकार हरियाणा के हर घर में गाय हो। प्रदेश में वर्तमान में 408 गौशालाएं संचालित हैं। सरकार ने 20 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान के साथ हरियाणा गौसेवा आयोग का गठन किया है।

श्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां देसी गाय का पास्चुरीकृत ए-2 दूध वीटा के माध्यम से उपलब्ध है। उन्होंने कहा फिलहाल कुरूक्षेत्र के दूध प्लांट में प्रतिदिन 5 हजार लीटर दूध का प्रसंस्करण किया जा रहा है।

लोगों को अच्छी सेहत के साथ दुग्ध पालकों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया गौ-सेवा के सामाजिक परोपकार के कार्य में हम सभी मिलजुल कर काम करें। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद के अध्यक्ष परमजीत सिंह, उपाध्यक्ष योगेश सिलानी व आनंद सागर सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply