• September 10, 2016

असन्तोषजनक गतिविधियों के कारण एक दर्जन विधायकों का टिकट साफ

असन्तोषजनक  गतिविधियों के कारण  एक दर्जन विधायकों का टिकट साफ

नई दिल्ली, 10 सितम्बर, 2016: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, सुश्री मायावती जी ने कहा जैसा कि सर्वविदित है कि बी.एस.पी. एक राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ देश में सामाजिक परिवर्तन का एक मूवमेन्ट भी है और इसी कारण पार्टी का टिकट बांटने में पार्टी नेतृत्व को मूवमेन्ट से सम्बन्धित बहुत सारी बातों का ख्याल रखना पड़ता है और इस क्रम में अनेकों वर्तमान विधायकों व सांसदों का टिकट काटने की मजबूरी हो जाती है।

आमचुनाव के मद्देनजर वर्तमान में आधारहीन विधायकों के टिकट आज से लगभग तीन महीने पहले काट दिये गये हैं।

बी.एस.पी. का मानना है कि टिकट काटे जाने वाले, जो लोग मिशनरी हैं तो वे लोग पार्टी में ही बने रहेंगे। परन्तु यदि वे लोग अपनी टिकट के स्वार्थ में किसी विरोधी पार्टी में जाते हैं तो इससे बी.एस.पी. के लगातार बढ़ रहे जनाधार पर रत्तीभर भी असर पड़ने वाला नहीं है। लेकिन फिर भी अभी तक देखा यही गया है कि कुछ मीडिया हर कुछ अन्तराल के बाद इन लोगों की खबरें इस प्रकार से सनसनीखेज बनाकर पेश करता है जैसे बी.एस.पी. को बहुत जबर्दस्त नुकसान होने वाला हो और इससे फिर विरोधी पार्टी भारी फायदे में आ जायेगी, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होता है, और बी.एस.पी. आये दिन लगातार मजबूत होती चली जा रही है।

ऐसे लोगों को भाजपा टिकट देने पर अति-उत्साहित है तो इससे भाजपा की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है

अब जग-जाहिर होता जा रहा है कि भाजपा लाखों ढिढ़ोरे पीट ले मगर यह धारणा बन गयी है कि भाजपा की हालत उत्तर प्रदेश में काफी खराब है। उसके पास टिकट देने के लोगों की वैसी ही कमी है जैसे कि बिहार में कमी थी और इसी कारण केन्द्र की सत्ता का दुरूपयोग करते हुये भाजपा दूसरी पार्टियों के लोगों को तोड़कर या फिर दूसरी पार्टियों में से खासकर बी.एस.पी. से निकाले गये लोगों को ही टिकट प्राथमिकता के आधार पर देने का काम कर रही है। पर आमजनता भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद व भ्रष्ट आचरणों को खूब अच्छी तरह से समझने लगी है और अब तो इन कारणों से स्वयं भाजपा के भीतर ही बाबेला मचा हुआ है।

बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय,
4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड,
नई दिल्ली – 110001

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply