• September 10, 2016

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में निर्माणाधीन आई.टी. पार्क

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में निर्माणाधीन आई.टी. पार्क

राजेश पाण्डेय————भोपाल, इंदौर और जबलपुर में निर्माणाधीन आई.टी. पार्क का कार्य समय-सीमा में पूरा करवायें। मासिक लक्ष्य निर्धारित करें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश आई.टी. पार्क के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। विकास कार्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल द्वारा करवाये जा रहे हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि आई.टी. पार्क बड़वई भोपाल का प्रशासनिक भवन (सेंटर) और विद्युत सब-स्टेशन का कार्य अक्टूबर तक पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि पार्क में जिन लोगों ने प्लाट ले लिया है, उनसे विकास शुल्क जमा करवायें। श्री गुप्ता ने सिंहासा इंदौर में पार्क के विकास कार्य नवम्बर तक और जबलपुर के पार्क का कार्य दिसम्बर तक पूरा करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि बड़वई भोपाल में आई.टी. पार्क के लिये 204.16 एकड़ भूमि उपलब्ध करवायी गयी है। कुल भू-खण्ड 99 हैं। परियोजना लागत 125 करोड़ 26 लाख रुपये है। सिंहासा इंदौर में 82.81 एकड़ में पार्क बनेगा। कुल भू-खण्ड 27 हैं। लागत 108 करोड़ 31 लाख रुपये है। इसी तरह जबलपुर में एक आई.टी. पार्क 66.27 एकड़ में बनेगा। गधेरी जबलपुर में 19 एकड़ में पार्क बनेगा। कुल भू-खण्ड 68 हैं। परियोजना लागत 91 करोड़ 12 लाख रुपये है।

मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि सभी पार्क में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये पहले से योजना बनायें। उन्होंने कार्यों की सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मोहम्मद सुलेमान, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल आयुक्त श्री नीतेश व्यास और एम.डी. मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम श्री एम. सेलवेन्द्रन उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply