• August 31, 2016

‘जनता पहले’ भारत-म्‍यांमार विकास सहयोग सहभागिता का पथप्रदर्शक दर्शन : राष्‍ट्रपति

‘जनता पहले’ भारत-म्‍यांमार विकास सहयोग सहभागिता का पथप्रदर्शक दर्शन : राष्‍ट्रपति

पेसूका ———– राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (29 अगस्‍त, 2016) म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति महामहिम यू ह्तिन केऑ और डॉ सू सू ल्‍विन की राष्‍ट्रपति भवन में अगवानी की। उन्‍होंने उनके सम्‍मान में भोज भी दिया।

म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने उनको धन्‍यवाद दिया कि म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले वे भारत पधारे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत और म्‍यांमार के बीच मित्रता, साझा संस्‍कृति और इतिहास के मद्देनजर उनकी यह यात्रा बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति को नवम्‍बर 2015 के आम चुनाव में नेशनल लीग फॉर डेमॉक्रेसी की ऐतिहासिक विजय पर बधाई दी।

राष्‍ट्रपति महोदय ने कहा कि म्‍यांमार के साथ हमारे दीर्घकालिक ऐतिहासिक और सांस्‍कृतिक संबंध हैं, जिन्‍हें उपनिवेशवाद के विरुद्ध हमारे साझा संघर्ष से बल मिला है। भारत सैन्‍य शासन से लेकर लोकतांत्रिक शासन की स्‍थापना तक सदैव म्‍यांमार की प्रगति में उसका समर्थन करता रहा है।

उन्‍होंने कहा कि म्‍यांमार को डॉ आंग सान सू की की राजनैतिक प्रतिभा तथा सैन्‍य और असैन्‍य राजनेताओं का नेतृत्‍व प्राप्‍त है। राष्‍ट्रपति महोदय ने कहा कि भारत म्‍यांमार की जनता की प्रगति और विकास के लिए हर संभव प्रयत्‍न करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्‍ट्रपति महोदय ने कहा कि म्‍यांमार को भारत अपनी ‘नेबरहुड फर्स्‍ट’ और ‘ऐक्‍ट ईस्‍ट’ नीति के संबंध में महत्‍वपूर्ण साझीदार मानता है। भारत सरकार दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ अपने ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक और व्‍यापारिक संबंधों को बहुत महत्‍व देती है तथा म्‍यांमार इस संबंध में हमारे सबसे नजदीक है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply