• August 8, 2016

पौधरोपण एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव :- विधायक नरेश कौशिक व एसडीएम मनीषा शर्मा

पौधरोपण एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव :- विधायक नरेश कौशिक व एसडीएम मनीषा शर्मा
बहादुरगढ़, 8 अगस्त एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव बहादुरगढ़ उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर ढंग से पौधरोपण करते हुए मनाया गया। सोमवार की सुबह बहादुरगढ़ शहर के रेलवे रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने एसडीएम मनीषा शर्मा व स्कूल के विद्यार्थियों के संग पौधरोपण करते हुए हरा-भरा जिला बनाने में भागीदारी निभाई। 08 MLA @ BHG (1)
विधायक कौशिक ने पौधरोपण के साथ ही विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ ही विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए लगाए जा रहे पौधों का पालन पोषण सही ढंग से करें ताकि पर्यावरण संतुलित रहे। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से इस पुनीत अभियान की सराहना की और कहा कि जिले में आज के दिन दो घंटे में ही ढाई लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया है जोकि एक कीर्तिमान है।
उन्होंने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ गांव में ग्राम पंचायत द्वारा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, सामाजिक संगठनों व अन्य शिक्षण संस्थानों की संयुक्त सहभागिता के साथ हरा भरा झज्जर जिला बनाने के लिए चले इस महाअभियान के दो घंटे में पौधरोपण का रिकार्ड भी कायम हो रहा है। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही अन्य सामाजिक व औद्योगिक संगठनों के सहयोग के लिए उन्हें बधाई दी।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने शहर के औद्योगिक क्षेत्र  एचएसआईआईडीसी में पौधरोपण करते हुए कहा कि झज्जर जिले को हरा-भरा बनाने में हर शख्स की सक्रिय भूिमका है,  ऐसे में पौधरोपण करने के साथ ही उनके संरक्षण की भी जिम्मेवारी तय की गई है ताकि पौधे वृक्ष के रूप में फल-फूल सकें।
उन्होंने बताया कि उपमंडल के शहर व गांवों में नोडल अधिकारियों की देखरेख में दो घंटे में पौधे  रोपण का कार्य उत्साह पूर्वक हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं एचएसआईआईडीसी परिसर के साथ ही शहर के रावमावि प्रांगण, सैक्टर छह स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला तथा सैक्टर 9 में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया और मौजूद लोगों को प्रोत्साहित भी किया। बहादुरगढ़ के बीडीपीओ रामफल ने ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण करवाया।
मौके पर तहसीलदार मातूराम, बीईओ मदन लाल चोपड़ा, प्राचार्य धर्मबीर सिंह, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, आरएसओ से सतेंद्र दहिया, पालेराम शर्मा व अशोक गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply