- August 5, 2016
7 से 13 अगस्त तक अंगदान सप्ताह का आयोजन
जयपुर——————–चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये 7 से 13 अगस्त तक अंगदान सप्ताह का आयोजन कर विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। श्री राठौड़ स्वास्थ्य भवन में गुरूवार को आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कैडेबर ऑर्गन ट्रांसप्लांट के कार्य को अधिक गति देने एवं एसएमएस हॉस्पिटल में लीवर ट्रांसप्लांट कार्य हेतु विश्व स्तरीय सुविधायें यथाशीघ्र पूर्ण कर प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने एसएमएस हॉस्पिटल में बे्रनडेथ होने की स्थिति में तत्काल ही बे्रनडेथ प्रमाणित करने की कार्यवाही करनेे एवं प्रमाणित होने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में सभी आवश्यक अंगों को स्टेबल रखने के निर्देश दिये है।
विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. पृथ्वीराज ने राजस्थान नेटवर्क फॉर आर्गन शेयरिंग से संबंधित वैबसाईट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानव अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संशोधित अधिनियम 2011 एवं नियम 2014 की पालना में ऑर्गन शेयरिंग हेतु वेब रजिस्ट्री बनायी गयी है। इसका संचालन सवाई मानसिंह चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है।
मानव अंग प्रत्यारोपण एक्ट के अन्तर्गत सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर को किडनी एवं लीवर के लिए, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय को सभी अंगों के लिए, एपेक्स चिकित्सालय, जयपुर को किडनी, नारायणा चिकित्सालय जयपुर को हार्ट एवं किडनी एवं फोर्टिस चिकित्सालय, मोनीलेक हॉस्पिटल, निम्स यूनिवर्सिटी एवं चिकित्सा, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, आस्था चिकित्सालय श्रीगंगानगर एवं गीताजंली मेडीकल कॉलेज उदयपुर को किडनी के लिए अधिकृत किया गया है।
बैठक में प्राचार्य एसएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. यू.एस. अग्रवाल, एसएमएस अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश शर्मा, एमएफजेसीएफ की श्रीमती भावना जगवानी एवं उनके सहयोगीगण सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।