• August 4, 2016

डिकॉय ऑपरेशन: भ्रूण लिंग परीक्षण : दलाल सीमा चौधरी एवं मथुरा की चिकित्सक स्नेहलता गिरफ्तार

डिकॉय ऑपरेशन: भ्रूण लिंग परीक्षण : दलाल सीमा चौधरी एवं मथुरा की चिकित्सक स्नेहलता गिरफ्तार

जयपुर ————–पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत विशेष राज्य निरीक्षण दल ने उत्तप्रदेश के मथुरा में डिकॉय ऑपरेशन कर अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त अलवर की दलाल सीमा चौधरी एवं मथुरा की तथाकथित चिकित्सक स्नेहलता को गिरफ्तार किया है। मामले में अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीन सहित 18 हजार की राशि जब्त की गयी है। m1

चिकित्सा मंत्री ने डिकॉय ऑपरेशन हेतु दी बधाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने पड़ोसी राज्योें में जाकर इस वर्ष के चौथे एवं उत्तरप्रदेश में जाकर दूसरे डिकॉय ऑपरेशन करने के लिए राज्यस्तरीय सतर्कता दल को बधाई दी है।

उन्होंने इस डिकॉय ऑपरेशन में सहयोग हेतु मुखबिर व बोगस ग्राहक बनी महिला को धन्यवाद ज्ञापित किया है। सफल डिकॉय ऑपरेशन कार्यवाही पर मुखबिर योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 लाख रुपये की राशि दी जायेगी।

उन्हाेंने प्रदेशवासियों से कन्या भू्रण हत्या पर रोक लगाने के लिए मुखबिर योजना के 104 नंबर पर टोल फ्री टेलीफोन पर गोपनीय जानकारी देने की भी अपील की है। भू्रण लिंग परीक्षण के लिए अलवर से ले गये मथुरा अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी एवं विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर द्वारा अलवर निवासी महिला दलाल सीमा चौधरी पत्नी श्यामवीर चौधरी द्वारा उत्तरप्रदेश के मथुरा में एक सोनोग्राफी सेन्टर के माध्यम से अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रघुवीर सिंह के नेतृत्व में दल गठित किया गया।

मिशन निदेशक ने अलवर जिला कलक्टर श्री मुक्तानंद अग्रवाल एवं मथुरा जिला मजिस्ट्रेट श्री निखिल चन्द के साथ समन्वय स्थापित किया एवं संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। श्री जैन ने बताया कि दलाल सीमा चौधरी बुधवार को अपराह्न गर्भवती महिला को मथुरा ले गयी। राज्य के पीसीपीएनडीटी दल ने बुधवार को अपराह्न 2 बजे मथुरा के अमर हॉस्पिटल में तथाकथित चिकित्सक स्नेहलता को अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीन से अवैध रूप से लिंग जांच करते हुए रंगे हाथो पकड़ा। मौके से ही तथाकथित चिकित्सक स्नेहलता से नम्बर अंकित किये गये 18 हजार रुपये के नोट बरामद कर लिये गये।    

मिशन निदेशक ने बताया कि पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा गत साढ़े तीन माह में इन्टरस्टेट यह चौथा सफल डिकॉय ऑपरेशन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मीडिया की सक्रिय भूमिका से सकारात्मक वातावरण तैयार हो रहा है।

हरियाणा में 20 मई को, आगरा में 16 जून को एवं गुजरात में 19 जुलाई को डिकॉय ऑपरेशन करके भ्रूण लिंग जांच में लिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। इस वर्ष अब तक कुल 8 डिकॉय आपॅरेशन सफलतापूर्वक किये जा चुके हैं एवं मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं की जांच कर शीघ्र ही इन पर कार्यवाही की जायेगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply