• August 4, 2016

एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव में बीसीसीआई

एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव में बीसीसीआई
बहादुरगढ़ ————-एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव में बीसीसीआई बहादुरगढ़ ने भी कदमताल करते हुए ढाई लाख पौधों को रोपित करने में दस हजार पौधों की भागीदारी निभाने का विश्वास दिलाया। बुधवार को उपायुक्त अनिता यादव ने बीसीसीआई सभागार में उद्यमियों से बातचीत करते हुए उत्सव के उद्देश्यों से अवगत कराया जिसमें सभी ने इस सकारात्मक मुहिम मेें सहभागी बनते हुए जिले को हरा भरा बनाने की बात कही। 03 DC @ BCCI
उपायुक्त अनिता यादव ने बताया कि झज्जर जिले को हरा-भरा बनाने की मुहिम में 8 अगस्त को एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जिले में ढाई लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 6 अगस्त तक गड्ढे खोदे जा रहे हैं और एक साथ 8 अगस्त को दो घंटे में पौधरोपण कार्यक्रम होगा।
उपायुक्त ने उद्यमियों को इस मुहिम मेें सहभागी बनने की अपील करते हुए कहा कि न केवल पौधरोपण कार्य होगा बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेवारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उद्यमियों ने बैठक में उपायुक्त को बताया कि बीसीसीआई की ओर से करीब 10 हजार पौधे जिले में रोपित किए जाएंगे और उनके संरक्षण का दायित्व भी वे ही संभालेंगे। उन्होंने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में फलदार, फूलदार पौधे रोपित किए जाएंगे।
पौधरोपण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
उपायुक्त ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में जिले के तीनों उपमंडल के शहरी व ग्र्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण होगा वहीं सांय कालीन सत्र में 3 बजे इसी दिन झज्जर स्थित राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बालीवाड गायक गजेंद्र फौगाट सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। उन्होंने झज्जर जिले के लोगों को इस उत्सव में भागीदारी निभाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेवारी निभाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने उद्यमियों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को सुनते हुए उनकी हर समस्या का समाधान करने की बात कही।
इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती यादव बहादुरगढ़ के नवनिर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पहुंची और पत्रकारों से रूबरू हुई। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी निगरानी बरती जा रही है और विभागीय स्तर पर अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि आमजन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर हो। उन्होंने एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, तहसीलदार मातूराम, बीडीपीओ रामफल सिंह  संबंधित अधिकारीगण व बीसीसीआई के अध्यक्ष रामकिशन सिंघल,पूर्व अध्यक्ष विपीन बजाज, महासचिव सुभाष जग्गा, जे.के.अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी व उद्यमी मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply