• July 30, 2016

भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं : – मुख्यमंत्री

भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं : – मुख्यमंत्री

जयपुर—————— मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चाहे कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो यदि भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसे बक्शा नहीं जायेगा। उसके खिलाफ तुरन्त एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सोच काम करने की है, हमारे विरोधियों की सोच दुष्प्रचार करने की है।DSC_7615

आज वे लोग हमारे बेदाग शासन पर उंगली उठा रहे हैं जिसने भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड बनाया है। जिन लोगों को टीवी पर पैसा लेते हुए दिखाया गया है आज वह हम पर आरोप लगा रहे हैं। जबकि हम पहले दिन से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपना रहे है और उसी का नतीजा है कि प्रदेश में लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन का अनुभव हो रहा है।

श्रीमती राजे शुक्रवार को सिरोही के अरविन्द पवेलियन में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता के पास बिना किसी माध्यम के सीधा पहुंचे हमारी सरकार इसके लिए भामाशाह योजना लेकर आई हैं। हमने सरकार बनने के बाद सिरोही जिले में जो विकास कार्य शुरू किए, उनमें 310 करोड़ रूपये के कार्य पूरे हो गए हैं और आज 321 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है।

इस तरह सिरोही जिले को हमारी सरकार ने 631 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। श्रीमती राजे ने कहा कि अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध सिरोही जिला स्वच्छता के लिए भी अपनी पहचान बनाए। यहां स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। सिरोही वासी भी स्वच्छता से जुड़कर एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अपने घर की तरह ही हम अपने शहर को भी साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें। हमें अपने बच्चों को भी इसकी सीख देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारा प्रदेश स्वच्छता में पहले पायदान पर है, लेकिन हम और अधिक साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे तो इसका सकारात्मक प्रभाव पर्यटन पर भी दिखेगा।   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुकुट समझे जाने वाले माउण्ट आबू में पिछले कुछ वर्षों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। यहां शीतलता और सुकून बरकरार रहे इसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी बच्चों की तरह देखभाल करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर 25 लाख पौधे लगाए गए हैं और इस वर्ष हमारी एक करोड़ से अधिक पौधे लगाने की मंशा है। श्रीमती राजे ने कहा कि यह एक सुखद संयोग और ईश्वर का आशीर्वाद है कि पिछली बार जब मैं सिरोही आई थीं तब भी बारिश हुई थी और इस बार भी यहां जोरदार बारिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि कल सिरोही आते हुए भारी वर्षा के कारण उनका हेलिकॉप्टर राजसमंद जिले के खेड़ा सेवन्त्री में उतरा। जहां उन्हें मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान सहित विभिन्न विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने और लोगों से फीडबैक लेने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत जलग्रहण संरचनाओं के जो काम करवाए गए, उनके सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं। 

सिरोही जिले को मिली ये सौगातें लोकार्पण लागत 1 132 KV GSS पोसालिया (अरठवाडा)   14 करोड़ रुपये 2 132 KV GSS स्वरुपगंज 16 करोड़ रुपये 3 उप तहसील भवन, कैलाशनगर 1 करोड़ 75 लाख रुपये 4 अनुसूचित जनजाति महिला छात्रावास, ओर  (आबूरोड) 4 करोड़ रुपये 5 अकोली सियाणा बरलूट 9 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण का कार्य 5 करोड़ 40 लाख रुपये 6 कृष्णगंज से सियाकरा 6.50 किमी डामर सड़क का निर्माण 3 करोड़ रुपये 7 पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन RUB का निर्माण 1 करोड़ 23 लाख रुपये शिलान्यास 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णगंज भवन 5 करोड़ रुपये 2 बत्तीसा नाला लघु सिंचाई परियोजना 228 करोड़ रुपये 3 आबू रोड़ व मावल रेलवे स्टेशन के त्व्ठ का निर्माण 43 करोड़ रुपये कुल 321 करोड़ 38 लाख रुपये।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply