- July 24, 2016
अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें -उच्च शिक्षामंत्री
जयपुर——— बीकानेर जिले में मंत्री समूह प्रवास के दूसरे दिन रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें। जनप्रतिनिधि की बात को गंभीरता से सुना जाए तथा उनके द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए। प्रत्येक विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों के औचक निरीक्षण करें तथा हर एक व्यवस्था की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। अधिकारी अपने दौरों की सूचना, संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी दें तथा उनके साथ क्षेत्र का भ्रमण करें।
सराफ ने बीकानेर जिले में बिजली सप्लाई की स्थिति की जानकारी ली तथा कहा कि बिना वजह कनेक्शन से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं रहे, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नई भू-आवंटन नीति के अनुसार जब किसी सरकारी कार्य के लिए एक विभाग से दूसरे विभाग को भूमि आवंटित की जाएगी, तो इसका कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी विभाग इसका ध्यान रखें तथा आपस में समन्वय रखते हुए, भू-आवंटन से संबंधित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करें, जिससे आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि हो सके।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के नॉम्र्स के अनुसार खराब ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदलने होते हैं, लेकिन यह कार्य निर्धारित समय में नहीं होता है। इसे गंभीरता से लिया जाए तथा खराब ट्रांसफार्मर प्राथमिकता से बदले जाएं। उन्होंने कहा कि विद्युत निगम द्वारा ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर पूर्ण निष्पक्षता से खराब ट्रांसफार्मर बदलने क कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत निगम द्वारा रजिस्टर संधारित किया जाए, जिसमें विद्युत संबंधित शिकायतों, खासकर ट्रांसफार्मर से संबंधित समस्याओं का रिकॉर्ड रखा जाए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि पेयजल की ‘राइिंजंग लाइन’ में से कोई भी घरेलू कनेक्शन नहीं करे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिले में राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन करने वालों का सर्वे करवाया जाए तथा इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
इसकी सूचना प्रभारी मंत्री एवं जिला कलक्टर को भी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित सड़कों के नवीनीकरण के जितने भी कार्य स्वीकृत हैं, उन्हें प्राथमिकता से करवाया जाए। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
श्री भडाना ने कहा कि एमएलए-एमपी लैड के कार्यों की प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति निर्धारित समय पर जारी की जाए तथा स्वीकृति की प्रति संबंधित विधायक को उपलब्ध करवाई जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने जिले में मनरेगा के तहत कार्यों की संख्या बढ़ाने तथा मजदूरों को निर्धारित समय पर भुगतान जारी करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कांजी हाउस बनवाने के लिए निर्देशित किया।
जल संसाधन मंत्री तथा बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने के मामलों को चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण किया जाए। नहरी क्षेत्र के आवंटी, जिन्होंने सम्पूर्ण किश्तें जमा करवा दी है, उन्हें खातेदारी देने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायकों की अभिशंषा पर बनने वाले ट्यूबवेलों की स्वीकृति शीघ्र जारी की जाए।
वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री श्री राज कुमार रिणवा ने कहा कि विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बनी जल सरंचनाओं के पास हुए पौधारोपण की प्रभावी देखभाल के निर्देश दिए। गौपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने चिकित्सकीय संस्थानों में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता तथा संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने शहरी क्षेत्र में स्वीकृत जीएसएस तथा बंगला नगर में ओवर हैंड टेंक का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाने की बात कही। उन्होंने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृतियां निर्धारित समय में जारी करने के लिए कहा।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री किसनाराम नाई ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण, स्वास्थ्य केन्द्रों में सुविधाएं बढ़ाने से संबंधित सुझाव दिए। लूणकरनसर विधायक श्री मानिक चंद सुराणा ने कुओं की खराब मोटर निर्धारित समय पर बदलने, महाजन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ से संबंधित समस्या के समाधान करने तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत लूणकरनसर के और अधिक गांवों को सम्मिलित करने की बात कही।
पूर्व मंत्री श्री देवीसिंह भाटी ने स्वीकृत जीएसएस के कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टेढे-मेढे पोल दुरूस्त करवाने, सरेह नथाणियान में गोचर भूमि की पैमाइश करवाने, नहरी क्षेत्र में डिग्गियों की साफ-सफाई करवाने तथा जिले में सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए, राज्य सरकार की ओर से विशेष बजट आवंटित करने को कहा। जिला कलक्टर श्री वेदप्रकाश ने बताया कि बीकानेर जिले में एमजेएसए के तहत 3 हजार 566 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जो कि स्वीकृत कार्यों का 98 प्रतिशत है। इसी प्रकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 14 हजार से अधिक मरीजों को लाभांवित किया जा चुका है।
इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, उपवन सरंक्षक डॉ. शलभ कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। आदीकाल से गाय है भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार स्तम्भ गोपालन राज्य मंत्री गौपालन एवं देवस्थान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शनिवार को बीकानेर जिले के रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल वृंदावन में स्वानंद लघु कुटीर उद्योग द्वारा गौमूत्र एवं गोबर से बनाए जाने वाले उत्पादों के ‘लोगो’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर श्री देवासी ने कहा कि आदीकाल से गाय, भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार स्तम्भ रही है। गाय में तैतीस कोटि़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गाय का गोबर और मूत्र बेहद उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि गोबर एवं गोमूत्र आधारित उत्पादों का निर्माण सराहनीय है। इससे गौपालकों को संबल मिलेगा। अगरबती तथा साबुन का निर्माण किया जाएगा।