अधिक आय अर्जित करने वाली मंडियों को सम्मानित

अधिक आय अर्जित करने वाली मंडियों को सम्मानित

मनोज पाठक ——————  किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि मंडियों की आय में वृद्धि होना प्रगति का सूचक है क्योंकि इसका एक बड़ा हिस्सा प्रदेश के विकास में खर्च होता है। श्री बिसेन मध्यप्रदेश राज्य विपणन बोर्ड में मंडी फीस से अधिक आय अर्जित करने वाली मंडियों को सम्मानित कर रहे थे। इस मौके पर बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अरुण पांडे भी उपस्थित थे।

कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि किसानों की उपज के वाज़िब मूल्य पर विपणन के लिए मंडियों को निरंतर सुदृढ़ और आधुनिक बनाया जा रहा है। उन्होंने इस बात की सराहना की कि मंडी की आय में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि दरअसल इसके जरिये हम प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने अधिक आय अर्जित कर सम्मानित होने वाली मंडियों के कर्मचारी-अधिकारियों को बधाई दी। अन्य मंडियों से कहा कि वे भी अधिक मेहनत कर आय में वृद्धि कर अगले वर्ष अपने आपको इस श्रेणी में लाए।

प्रबंध संचालक श्री अरुण पांडे ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में मंडी जिन्सों की आवक में 1.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा आय में 7.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वर्ष 2015-16 में मंडी समितियों में 262.20 लाख मी.टन जिन्सों की आवक हुई है। गत वर्ष कुल आवक 258.24 लाख मी.टन थी। वर्ष 2015-16 में मंडी फीस से आय 1074.37 करोड़ हुई है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में हुई आय 998.38 करोड़ थी। सर्वाधिक मंडी फीस से आय अर्जित करने वाला आंचलिक संभाग जबलपुर है।

संभाग द्वारा वर्ष 2015-16 में 19.68 प्रतिशत की गत वर्ष की तुलना में वृद्धि अर्जित की गयी। द्वितीय स्थान पर सागर संभाग रहा। जहाँ 14.02 प्रतिशत की वृद्धि वर्ष 2015-16 में अर्जित की गयी। तीसरे स्थान पर भोपाल संभाग रहा है जिसके द्वारा 12.03 प्रतिशत की वृद्धि अर्जित की गयी।

‘क’ प्रवर्ग की सात मंडी, ‘ख’ प्रवर्ग की पाँच मंडी, ‘ग’ प्रवर्ग की 12 मंडी तथा ‘घ’ प्रवर्ग की 27 मंडी के सचिवों/प्रभारी सचिवों को 20 प्रतिशत या उससे अधिक आय में वृद्धि के लिए तथा 5 सचिव को सेवानिवृत्ति उपरांत वर्ष 2015-16 में मंडी फीस में 20 प्रतिशत या उससे अधिक आय में वृद्धि के लिए सम्मानित किया गया। कुल 56 सचिव/प्रभारी सचिव/सेवानिवृत्त सचिव को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी समिति, धामनोद के प्रांगण में पौध रोपण तथा रोपे गये पौधों की देखभाल करने के विशेष प्रयास के लिए मंडी सचिव धामनोद श्री बड़ोले को भी सम्मानित किया गया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply