- July 20, 2016
2.90 करोड़ रुपये की राशि प्रदान
जयपुर ———— केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2011-12 से वर्ष 2015-16 के मध्य केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय संस्कृति कोष से राजस्थान में सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन, संरक्षण और परिरक्षण हेतु 2.90 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई। डॉ. शर्मा ने कोटा सांसद श्री ओम बिरला द्वारा लोकसभा मेें मानसून सत्र के दौरान पूछे गये राष्ट्रीय संस्कृति कोष से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि वर्ष 2011-12 में 50,26,529 लाख रुपये, वर्ष 2012-13 में 1,5705,146 लाख रुपये, वर्ष 2013-14 में 49,81,344 लाख रुपये, वर्ष 2014-15 में 33,70,738 लाख रुपये तथा 2014-15 में शून्य रुपये की राशि जारी की गई। उन्होंने बताया कि इस कोष में कॉरपोरेट्स और दानकर्ताओं द्वारा भी सहयोग किया जाता है। वर्ष 2015-16 में दानकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय संस्कृति कोष में 979.03 लाख रुपये दिये गये।
सांसद श्री ओम बिरला द्वारा पूछे गये एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि विगत 3 वर्षों में जयपुर की होटल प्रबंध संस्थान/भोजन कला संस्थान द्वारा 641 विद्यार्थियों को डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स करवाये है। —