प्रवीण या पाकिस्तानी आबिद के डीएनए टेस्ट की मांग

प्रवीण या पाकिस्तानी आबिद के डीएनए टेस्ट की मांग
मेरठ के हिंदू परिवार ने लखनऊ जेल में पाकिस्तानी आबिद से की मुलाकात, संदेह बरकरार
कंकर खेड़ा, मेरठ निवासी महेश देवी, पवन कुमार व उनके परिवार की सुरक्षा की गांरटी करे सरकार- रिहाई मंच
लखनऊ —(राजीव यादव)—– मेरठ से आए हिंदू परिवार ने लखनऊ जेल में पाकिस्तानी आबिद से मुलाकात की। उनका संदेह अभी बरकरार है कि वो आबिद ही है या प्रवीण। मेरठ निवासी महेश देवी और उनके बेटे पवन कुमार ने कहा कि उसका चेहरा, पैर और माथे का निशान, दांत की बनावट, लंबाई और बोलने का तरीका काफी मिलता जुलता है।
उन्होंने कहा कि बात करते समय उसकी आंखों में भी नमी थी पर वह मुस्कुराता रहा और आबिद ने कहा कि वह उनका बेटा नहीं है। आबिद को जब महेश देवी और पवन ने प्रवीण का पुराना फोटो दिखाया तो उसने भी कहा कि यह फोटो उससे काफी मिलती है। परिजनों का यह भी कहना है कि चूंकि उसके सर के बाल काफी गिर चुके हैं और उसने लम्बी दाढ़ी भी रखी हुई है इसलिए करीब दस साल बाद उससे मिल कर पहचान पाना बहुत आसान भी नहीं हो सकता है।1
परिजनों का कहना हैं कि जेल में एसटीएफ, एटीएस, पुलिस और खुफिया के करीब दस लोगों की मौजूदगी थी, ऐसे में वह दबाव में भी हो सकता है इसलिए डीएनए टेस्ट कराया जाए।
उनका यह भी कहना है कि वैसे भी बिना डीएनए टेस्ट कराए सरकार भी उसे प्रवीण कुमार मान कर नहीं छोड़ती और ना ही हम भी उसे बिना डीएनए टेस्ट कराए प्रवीण कुमार मान लेते।
अपने खोए भाई प्रवीण को दस साल से खोज रहे पवन ने कहा कि अगर वह कह भी देता कि वो उनका भाई है तब भी उसे हम बिना डीएनए टेस्ट कराए अपना भाई नहीं मान लेते क्योंकि उसे पाकिस्तानी आतंकी होने के आरोप में सजा हुई है। महेश देवी और पवन ने यह भी कहा कि ऐसा असम्भव नहीं है कि दो लोगों की शक्लें एक दूसरे से हूबहू ना मिलतीं हों। ऐसे में हम किसी भी अनजान व्यक्ति को सिर्फ शक्ल सूरत मिलने के आधार पर अपने घर में अपना भाई मान कर कैसे रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आशंका को दूर करने के लिए आबिद और हमारे परिवार के लोगों का डीएनए टेस्ट कराया जाए ताकि सच्चाई साफ हो सके।
लखनऊ जेल में हुई इस मुलाकात में मौजूद आबिद मामले के अधिवक्ता रहे रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि आबिद उर्फ फत्ते ने बातचीत के दौरान अपनी गिरफ्तारी नवंबर 2007 में गाजियाबाद से हुई बताई जिसे बाद में लखनऊ में गिरफ्तार दिखा दिया गया। जो पुलिस की पूरी कहानी को ही फर्जी साबित कर देता है कि उन्हें लखनऊ से मुठभेड़ के बाद तब पकड़ा गया था जब वो राहुल गांधी का अपहरण करने के लिए लखनऊ आए थे।
मुहम्मद शुऐब ने यह भी कहा कि आबिद का यह कहना कि उसे गाजियाबाद में पकड़ा गया था, पवन के संदेह को और मजबूत करता है क्योंकि 5 मई 2006 को दिल्ली के खजूरी खास में हुए मुठभेड़ में पहले एसटीएफ ने यही दावा किया था कि मारे गए लोगों में से एक प्रवीण हो सकता है। लेकिन जब उनका परिवार वहां शव की शिनाख्त करने पहंुचा तो मारे गए लोगों में प्रवीण का शव नहीं था।
एसटीएफ अधिकारियों ने अखबारों में बयान दिया था कि प्रवीण मुठभेड़ के दौरान फरार होने में कामयाब हो गया था। रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि मुठभेड़ के बाद प्रवीण को जिस तरह से एसटीएफ ने पहले मृतक और फिर फरार बताया वह यह संदेह पैदा करता है कि प्रवीण को एसटीएफ ने अपने अवैध कस्टडी में रख लिया हो और बाद में गुडवर्क दिखाने के नाम पर उसे पाकिस्तानी आतंकी बताकर लखनऊ में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दिया हो।
यह आशंका इससे भी पुख्ता हो जाती है कि यह मुठभेड़ भी मेरठ एसटीएफ ने की थी जिसका इनपुट उसे ही मिला था कि दिल्ली से चलकर के कुछ पाकिस्तानी आतंकी लखनऊ में किसी बड़े नेता का अपहरण करने की फिराक में हैं। मुहम्मद शुऐब ने कहा कि आखिर क्या वजह हो सकती है कि मेरठ से ही पीछा कर रही एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ जा रहे आतंकियों की सूचना लखनऊ पुलिस या एसटीएफ को क्यांे नहीं दी। क्या इसकी वजह यह तो नहीं थी कि यह पूरा मामला ही फर्जी था और कथित आतंकी उनकी कस्टडी में ही थे जिन्हें उन्होंने षडयंत्र के तहत लखनऊ में गिरफ्तार दिखा दिया।
यह संदेह इस तथ्य से और भी पुख्ता हो जाता है कि 25 से 30 मिनट तक चले इस कथित मुठभेड़ में चार्जशीट के अनुसार एसटीएफ की तरफ से 39 राऊंड और तीनों आतंकियों की तरफ से 26 राऊंड गोलियां चलाई गईं। लेकिन न तो एसटीएफ का कोई अधिकारी घायल हुआ और ना ही आतंकियों में से ही कोई घायल हुआ। वहीं यह तथ्य भी पुलिस के दावे को फर्जी और हास्यास्पद साबित कर देता है कि उन्होंने दो आतंकियों को हैंड ग्रेनेड की पिन निकालने की कोशिश करते वक्त पकड़ लिया। जो किसी भी सूरत में सम्भव नहीं है क्योंकि  अगर उनके पास हैंडग्रेनेड थे तो वे जवाबी हमले के दौरान ही उसका इस्तेमाल कर सकते थे। मोहम्मद शुऐब ने कहा कि आबिद के इस दावे ने कि उसे गाजियाबाद से पकड़कर लखनऊ से दिखा दिया गया था, वह पूरी पुलिसिया कहानी को ही संदिग्ध साबित कर देता है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।   
रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने प्रवीण-आबिद प्रकरण पर यूपी मुख्यमंत्री, राज्य गृह मंत्रालय और केन्द्रिय गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप मांग की। उन्होंने कंकर खेड़ा, मेरठ निवासी महेश देवी, पवन कुमार व उनके परिवार की सुरक्षा की गांरटी की मांग की।
शाहनवाज आलम
प्रवक्ता रिहाई मंच
9415254919

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply