- July 8, 2016
गोरैया पर्यटन केंद्र के प्रबंधक अशोक चोपड़ा सम्मानित
बहादुरगढ़, 8 जुलाई —— हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा बहादुरगढ़ गोरैया पर्यटन केंद्र के प्रबंधक अशोक चोपड़ा को निगम की ओर से सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। श्री चोपड़ा को मिले सम्मान पर स्थानीय पर्यटन केंद्र के कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए निगम द्वारा प्रदत्त कार्यों का बेहतर ढंग से क्रियांवयन करने का विश्वास दिलाया।
पिंजौर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पर्यटन केंद्र के प्रबंधक श्री चोपड़ा व वेटर दयाल राम को ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक समीरपाल सरोहा की उपस्थिति में प्रशंसा पत्र व 5100 रूपए देकर स मानित करते हुए कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
उन्होंने श्री चोपड़ा व उनके स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार वे अपनी जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निभा रहे हैं आज उनकी कार्यशैली के बलबूते पर्यटन निगम का अपना वर्चस्व है। सम्मान लेकर लौटे श्री चोपड़ा ने कहा कि निगम की ओर से शुरू किया गया यह सम्मान उन्हें न केवल प्रोत्साहन दे रहा है बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि शहर के गोरैया पर्यटक स्थल के कर्मचारियों व अधिकारियों की ईमानदारी के चलते बीते दिनों गोरैया पर्यटक स्थल में ठहरे एक पर्यटक को दो लाख रूपए के आर्थिक नुकसान से राहत मिली थी।
पर्यटक ने गोरैया संस्थान के कर्मियों व अधिकारियों का आभार जताते हुए उनकी ईमानदारी पर गौरवांवित महसूस किया।