शनिवार : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

शनिवार : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

प्रतापगढ़ ———   9 द्वितीय शनिवार को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं अन्य जन उपयोगी सेवाओं-वायु, सड़क,रेल या जलमार्ग द्वारा यात्रियों या माल के वहन के लिये यातायात सेवा, डाक, तार सेवा, लोक सफाई या स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल या औषधालय में सेवा, बीमा सेवा बैंककारी और वित्तीय संस्था, आवासीय सेवाएॅं एवं लिक्वीफाईड पेट्रोलियम गैस सेवाएॅं के विवादों का आपसी राजीनामा वार्ता के माध्यम से किये जाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ए.डी.आर सेन्टर पर होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी पे्रस नोट के अनुसार प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं अन्य जन उपयोगी सेवाओं संबंधी विवादों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ़ सुन्दरलाल बंशीवाल की अध्यक्षता एवं राधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत की सहभागिता में लोक अदालत की भावना से मामलों की सुनवाई करेगी।

उन्होने अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण के तत्वावधान में अधिकाधिक संख्या में जन उपयोगी सेवा विवादों का राजीनामा से निपटाने हेतु अजमेर विधुत वितरण निगम के अधिशाषी अभियन्ता-एम.डी.चैधरी एवं पैनल लाॅयर-हरीश बाठी, शरद चिप्पड से आवश्यक विचार विमर्श कर अन्तिम रूपरेखा निर्धारित करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं रखने का आव्हान किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनहित में अपील जारी करते हुए आम जन से आव्हान किया कि विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं अन्य जन उपयोगी सेवाओं संबंधी विवादांे को निपटाने के इस सुनहरे मौके का लाभ अवश्य उठावें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply