- June 24, 2016
फ्लेगशिप योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें – श्री राजीव स्वरूप, प्रभारी सचिव
जयपुर————दौसा जिला प्रभारी सचिव श्री राजीव स्वरूप ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार द्वारा संचालित फलेगशिप एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाने के लिए सक्रिय रह कर कार्य करें।
श्री स्वरूप गुरुवार को दौसा जिला कलेक्टे्रट सभागार में दौसा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के विकास हेतु आवंटित राशि सदुपयोग कर पात्र लाभार्थियों एवं आमजन को लाभ पहुंचाकर उन्हें राहत प्रदान की जावे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत स्वीकृत समस्त कार्यों को 30 जून तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन,भामाशा डीबीटी, भामाशाह स्वास्थ बीमा योजना, न्याय आपके द्वारा,राजस्थान संपर्क पोर्टल, महानरेगा सहित अन्य संचालित जन कल्याणकारी योजनओं की समीक्षा करते हुए समय पर लक्ष्य अर्जित करने निर्देश दिये।
बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि महानरेगा के तहत चारागाह विकास के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समस्त 234 ग्राम पंचायतों में एक-एक कार्य स्वीकृत करें। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम में राज्य स्तर पर दौसा जिले को प्रथम तीन में स्थान प्राप्त करने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी तथा चालू वित्तिय वर्ष में भी बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत समय पर लक्ष्य अर्जित करने के नियमित समीक्षा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में दौसा जिला राज्य में सातवें स्थान पर रहा है इसे प्रथम तीन जिलों में स्थान दिलाने के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम में पहुंच कर अपने सरकारी विभाग के लिए आवंटित भूमि का राजस्व रिकार्ड में दर्ज करावें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों के लिये आवंटित भूमि का राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को पत्र जारी कर पाबंद करें ताकि समय पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवायी जा सके।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री अशफाक हुसैन ने जिले में संचालित फलैगशिप एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।