गलत संरचना रूपांकन पर कड़ी कार्रवाई

गलत संरचना रूपांकन पर कड़ी कार्रवाई

रायपुर—-(कमलेश-)————   भवन अनुज्ञा के लिए गलत संरचना रूपांकन (Construction Design) प्रस्तुत करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा गलत संरचना रूपांकन पर जिम्मेदारी तय करने एवं दोषियों पर कार्रवाई के लिए मंत्रालय (महानदी भवन) से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इसके लिए मार्गदर्शी सिद्धांत प्रसारित किए हैं।

भवन अनुज्ञा के लिए गलत संरचना रूपांकन प्रस्तुत करने पर प्राधिकारी द्वारा संबंधित वास्तुविद, इंजीनियर, संरचना इंजीनियर, नगर योजनाकार या पर्यवेक्षक को कार्य से वंचित करने या काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाएगी। उनके विरूद्ध प्रचलित विधि अनुसार या छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 के अनुसार समुचित कार्रवाई भी की जाएगी।

संबंधित व्यक्ति एवं सस्थाएं मामले में निराकरण होने तक नए भवनों के पेशेवर प्रस्ताव जमा नहीं कर सकेंगे। संबंधितों को व्यक्तिगत सुनवाई का युक्तियुक्त अवसर देकर स्पीकिंग आदेश पारित किया जाएगा। इस आदेश के विरूद्ध सक्षम अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकती है।

भवन अनुज्ञा के लिए भवन का संरचना रूपांकन वास्तुविद, इंजीनियर, संरचना इंजीनियर, नगर योजनाकार या पर्यवेक्षक द्वारा तैयार किया जाता है। संरचना रूपांकन गलत होने की स्थिति में वर्तमान में इसकी जिम्मेदारी तय करने की कोई व्यवस्था नहीं है। गलत संरचना रूपांकन की जिम्मेदारी के निर्धारण और आवश्यक कार्रवाई के लिए राज्य शासन द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

 

Related post

वेव्स 2025: मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रदर्शनी

वेव्स 2025: मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रदर्शनी

 PIB Delhi : वेव्स , ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 – मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में 1 से 4 मई तक…
मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : 27 अप्रैल 2025 रविवार ,समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ’सक्षम’ की जिला कार्य…
मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…

Leave a Reply