- May 31, 2016
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार : 8 लाख 57 हजार 173 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर——–राज्य के ग्राम पंचायत मुख्यालयों में अब तक 3 हजार 458 शिविरों एवं कैम्प कोर्टस का आयोजन कर पीठासीन अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 8 लाख 57 हजार 173 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गयी है।
अभियान के तहत 2 लाख 11 हजार 27 राजस्व अभिलेख में दुरस्ती, 7 हजार 263 खातेदारी अधिकारों की घोषणा 14 हजार 520 इजराय, 2 हजार 249 रास्ते एवं एक लाख 10 हजार 826 अन्य धारा 212, 183ए, 183बी, 183सी, 86 अवमानना के कार्य करवाये गये।
2 लाख 4 हजार 304 नामान्तरकरण 118 नये राजस्व गांव के प्रस्ताव एक लाख 307 कलक्टर एडीएम/आरएएस न्यायालयों में निस्तारित प्रकरणों का कार्य करवाया गया है। इसके अलावा अभियान में खाता विभाजन के 24 हजार 18, स्थायी निषेधाज्ञा के 2 हजार 228 तथा 708 नामांतरकरण अपीले, 2 हजार 873 पत्थरगढ़ी, 2 हजार 550 गैर खातेदारी से खातेदारी, 3 हजार 810 सीमाज्ञान एवं 2 हजार 69 हजार 372 राजस्व नकले सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
दलित वर्ग 102 बीघा संयुक्त खातेदारी में दर्ज भूमि————–-अजमेर जिले के केकड़ी उपखण्ड की ग्राम पंचायत कणोज में दलित वर्ग के खातेदारों की लगभग 102 बीघा संयुक्त खातेदारी में दर्ज भूमि को सोमवार को शिविर में पृथक-पृथक 10 खातों का नामान्तरण दर्ज कर स्वीकृत किया गया एवं सभी को राजस्व रिकार्ड की प्रति सौंपी गई जिससे सभी खातेदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उपखण्ड अधिकारी श्री जगदीश नारायण बैरवा के अनुसार ग्राम कणोज में दलित वर्ग के सहखातेदार रामलाल, बद्री, कैलाश पिता सुखदेव, गणेश दत्तक पुत्र काना, लाडा पत्नी किशनलाल, लाली पत्नी कैलाश, भूरी पत्नी रामलाल बैरवा एवं प्रेम पत्नी लाला, मीरा पत्नी महावीर खटीक की संयुक्त खातेदारी की लगभग 102 बीघा भूमि है।
उक्त खातेदारों में कानून व शिक्षा के अभाव के कारण भूमि अब तक संयुक्त खातेदारी में ही दर्ज थी, आज शिविर में सभी सहखातेदारों को बमुश्किल एकत्रित कर नक्शे में समझाकर बंटवारा प्रस्ताव तैयार करवाकर मौके पर ही बंटवारा स्वीकृत कर बंटवारे के अनुरूप पृथक-पृथक खाता का नामान्तरण दर्ज कर स्वीकृत करवाया गया। इसके बाद सभी 10 पृथक-पृथक खातेदारों को अपनी-अपनी भूमि की राजस्व रिकार्ड की प्रतियां तैयार करवाकर मौके पर ही उपलब्ध करवाई गई। दलित वर्ग के खातेदारों को हाथोंहाथ बंटवारा होकर राजस्व की प्रतियां प्राप्त करने पर खुशी के आंसू छलक पड़े और वे सभी प्रसन्न होकर लौटे।
उपखण्ड अधिकारी श्री बैरवा ने बताया कि केकड़ी उपखण्ड की ग्राम पंचायत कणोज में आयोजित शिविर में आज धारा 136 के 170, धारा 88 का 1, इजराय के 171, धारा 128 के 3, धारा 212 का 1, धारा 251 का 1, धारा 135 के 236, खाता दुरूस्ती के 39, खाता विभाजन के 32, सीमाज्ञान के 2, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 11, राजस्व नकले 143 एवं अन्य 95 प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया।