- May 10, 2016
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार – 2016
जयपुर, 10 मई। दौसा जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी कार्यों के तहत जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान, न्याय आपके द्वार- 2016 से शुभारंभ किया जा चुका है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा लोगों को अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों को निस्तारण करवा कर लाभ उठाना चाहिए।
प्रभारी मंत्री मंगलवार को पंचायत समिति महवा की ग्राम पंचायत मंडावर में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर में जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिविर में समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि पालनहार योजना के तहत समस्याओं के निस्तारण के लिए पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित करें, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने, सहित आम जनता के पानी- बिजली की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौैरान विधायक श्री ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2016’’ कार्यक्रम जिले के किसानों के लिए राजस्व संबंधी विवादों के निस्तारण में बेहद मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जन इस अभियान के माध्यम से अपने विवादों का व राजस्व प्रकरणों का गांव में ही निस्तारण करवा सकेंगे।इस अवसर पर जिला कलेटर श्री अशफाक हुसैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह कविया, उपखण्ड अधिकारी रामस्वरूप चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—