• April 30, 2016

शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव निष्पक्षता एवं पारदर्शी ढ़ंग से करवाने के लिए प्रतिबद्ध :- मंत्री श्रीमती कविता जैन

शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव निष्पक्षता एवं पारदर्शी ढ़ंग से करवाने के लिए प्रतिबद्ध :- मंत्री श्रीमती कविता जैन

15 नगर परिषदों के 385 वार्डों और 28 नगरपलिकाओं के 436 वार्डों में चुनाव 22 मई 2016 

चण्डीगढ़—–हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा है कि प्रदेश सरकार शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव निष्पक्षता एवं पारदर्शी ढ़ंग से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रीमती जैन ने आज यहा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार शहरी स्थानीय निकायों का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता लागू की है ताकि पढ़े-लिखे एवं ईमानदार लोग चुन कर आएं ।images

उन्होंने कहा कि नई शर्तों से स्थानीय निकायों में अपराधी, बिजली बिलों के डिफाल्टर एवं ऋण लेकर न भरने वाले व्यक्ति चुनकर नहीं आ पाएंगे। इसके अलावा, चुनाव लडऩे वालों के घरों में शौचालय की शर्त से जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा वहीें लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि गत दिनों हुए पंचायती चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा लगाई गई शर्तों को कोर्ट ने भी सराहा था और अन्य राज्यों की सरकारों को इसका अनुसरण करने की सलाह दी थी। स्थानीय निकाय मंत्री ने आगामी 22 मई को होने वाले निकाय चुनाव में शिक्षित एवं ईमानदार लोगों का वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर पढ़े लिखे व्यक्ति पार्षद बनेंगे तो केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों का सहीं ढ़ंग से पालन होगा तथा शहरों एवं कस्बों का पूर्ण विकास हो पाएगा।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन चुनावों में भी पंचायती चुनाव की भांति भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। श्रीमती जैन ने कहा कि प्रदेश के 15 नगर परिषदों के 385 वार्डों और 28 नगरपलिकाओं के 436 वार्डों में चुनाव 22 मई 2016 को होंगे। इसके अलावा नगर निगम, पानीपत के वार्ड संख्या 9, नगर परिषद रेवाड़ी के वार्ड नंबर 1 तथा नगर पालिका, कलानौर के वार्ड नंबर 7 के उप-चुनाव भी इसी दिन होंगे

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply