- April 30, 2016
ड्रायविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (IDTR) की स्थापना के लिए एम.ओ.यू.
रायपुर ——(छ०गढ)—————– परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत की उपस्थिति में न्यू सर्किट हाउस में ड्रायविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (IDTR) की स्थापना के लिए एम.ओ.यू. किया गया।
ड्रायविंग ट्रैनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना संबंधी एम.ओ.यू. छत्तीसगढ शासन की ओर से अपर परिवहन आयुक्त श्री ओ.पी.पाल और मारूति सुजुकी की ओर से श्री महेश राजोरिया ने हस्ताक्षर किए। ड्राईंविंग ट्रैनिंग एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना की 17 करोड़ रूपए की लागत से नया रायपुर स्थित तेंदूआ ग्राम में 20 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव परिवहन श्री अरूणदेव गौतम उपस्थित थे।
श्री मूणत ने बताया कि ड्रायविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना सड़क परिवहन को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए तथा संभावति दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए की जा रही है।
अन्तर्गत वाहन चालकों को उच्च स्तरीय वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इससे वे विभिन्न परिस्थितियों में सुरक्षित तरीके से वाहन चालन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भविष्य में शासकीय विभागों में वाहन चालकों की भर्ती की प्रक्रिया के लिए ड्रायविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इसी प्रकार आटो रिक्शा, ट्रक, मेटोडोर, मिनी बस, बस, सहित भारी वाहन चालकों को भी वाहन चलाने के लिए ड्रायविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके लिए सभी और ड्रायविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के लिए समय दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण केन्द्र में आधुनिक तकनीक से तैयार किए गए प्रशिक्षण ट्रेक्स होंगे, जिसमें सभी प्रकार की परिस्थितियों के अनुकूल वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया जा सकेेगा। इसमें प्रशासनिक भवन में अध्ययनकक्ष, सिम्युलेटर कक्ष और लायब्ररी एवं ड्रायविंग लैब का भी प्रावधान रखा गया है। परिसर में एक छात्रावास की सुविधा भी रहेगी।
ड्राईंविंग ट्रैनिंग एवं अनुसंधान संस्थान में वाहन चालन की व्यावहारिक पहलू, सुरक्षात्मक वाहन चालन, यातायात नियमों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उन्हे आपातकालीन वाहन चालन के लिए तकनीकि प्रशिक्षण, इंधन संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के साथ ही सामाजिक जागरूकता से संबंधित जानकारियां दी जाएगी।
ड्राईंविंग ट्रैनिंग एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना संबंधी एम.ओ.यू. में हस्ताक्षर के अवसर पर अपर संचालक परिवहन श्री बी.एल.धु्रव, श्री पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी श्री एस.के.अग्रवाल, मारूति सुजुकी की ओर से अनिल अग्रवाल, असीम पाटनी, अविनाश सुरेन्द्र आहूजा, अरूण लक्ष्मण सहित परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।