वन पारिस्थितिकी सेवा प्रबन्धन : जर्मनी के साथ समझौता

वन पारिस्थितिकी सेवा प्रबन्धन : जर्मनी के साथ समझौता

हिमाचल प्रदेश —————————— प्रदेश में हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी सेवा प्रबन्धन (एचपीएफईएस) परियोजना के कार्यान्वन के लिए जर्मनी के संघीय गणराज्य और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच समझौता हुआ है।

वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज यहां इस परियोजना की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पांच साल की अवधि तक चलने वाली इस परियोजना पर 38 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, जो जर्मन सरकार द्वारा जीआईजेड के माध्यम से अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरे प्रदेश में कार्यान्वित की जाएगी और इसका मुख्यालय शिमला में स्थापित होगा। इस परियोजना को चम्बा और कांगड़ा जिलों में कार्यान्वित की जा रही केएफडब्लयू परियोजना के साथ जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में वन प्रबन्धन में पारिस्थितिक तंत्र को संस्थागत बनाना है। परियोजना के अन्तर्गत राज्य के वन विभाग में क्षमता निर्माण पर बल दिया जाएगा जिससे योजना एवं निर्णय लेने में पारिस्थितिकी सेवाओं के आर्थिक आकलन करने में सहायता मिलेगी।

श्री भरमौरी ने कहा कि यह परियोजना के अंतर्गत चिन्हित गांवों को शामिल कर पारिस्थितिक पद्धति के साथ सूक्ष्म योजना तैयार कर की जाएगी। इसके अलावा, चिन्हित गांवों में वन प्रबन्धन में स्थानीय सहभागिता को शामिल किया जाएगा ताकि दीर्घावधि पारिस्थितिकी अनुश्रवण प्रणाली को विकसित किया जा सके। परियोजना के अंतर्गत केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु पविर्तन मंत्रालय तथा अन्य पहाड़ी राज्यों के अनुभवों और आपसी परामर्श पर बल दिया जाएगा।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, प्रबन्ध निदेशक डाॅ. ललित मोहन, मुख्य अरण्यपाल श्रीमती अर्चना शर्मा व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply