• March 7, 2016

सांसद आपके द्वार :ग्रामीणजनों को घरेलू गैस कनेक्शन- राज्य मंत्री श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़

सांसद आपके द्वार :ग्रामीणजनों को घरेलू गैस कनेक्शन- राज्य मंत्री  श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़

जयपुर (सू०ज०वि०) ———————- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री  श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने शनिवार को जिले की विराटनगर तहसील की दस ग्राम पंचायतों का ’’सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन दौरा कर बीपीएल श्रेणी के अन्तर्गत एलपीजी गैस वितरण समारोह में बीपीएल श्रेणी के ग्रामीणजनों को घरेलू गैस कनेक्शन भी प्रदान किये।1

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री  श्री राठौड़ ने बड़ोदिया, आमलोदा, पालड़ी, भामोद, नवरंपुरा, तेवड़ी, मैड़, तालता, विहजर, पूरावाला एवं जोधुला ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रम का उद्देश्य ही यह है कि सांसदों द्वारा अपने संसदीय क्षेत्रा की जनता की समस्याओं को गहराई से समझ कर तत्परता से उनका समाधान कर आमजन को राहत पहुंचायी जाये। सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकारी विभागों की टीम भी आपके द्वार आयी है। उन्होंने ग्राम सभाओं में बिजली कनेक्शन, पानी की समस्याओं, बीपीएल कार्ड बनने में आ रही परेशानियों के सम्बन्ध में सम्बधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिये।

श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने किसान फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए किसानों से कहा कि वे किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवाएं। सरकार द्वारा अब कम प्रीमियम पर अधिक मुआवजा दिया जा रहा है। सौ प्रतिशत फसल क्षति होने पर मुआवजा भी सौ प्रतिशत दिया जा रहा है। अब 35 प्रतिशत नुकसान पर भी मुआवजा दिया जायेगा।

केन्द्रीय प्रसारण राज्य मंत्राी ने ग्रमीण युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से यहां सेना भर्ती हो रही है। आगे भी हर वर्ष यहां सेना भर्ती के शिविर आयोजित होते रहेंगे। उन्होने कहा कि अगर आप रख-रखाव की जिम्मेदारी लें तो हर ग्राम पंचायत में खेल मैदानों का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा रात्राी में खेलने के लिए सोलर लाइटों की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने छात्रों की परीक्षाओं के चलते बिजली कटौती बन्द करने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सभी सरकारी विभागों के आपसी तालमेल के साथ आमजन की भागीदारी को लेकर पानी बचाने और उसे सहेजने का एक प्रयास है। यह हम सबके आपसी सहयोग से ही संभव है।

सभाओं को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री फूलचन्द भिण्डा ने कहा कि इस बार बजट में 17 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान शौचालयों के निर्माण के लिए रखा गया है। जो अपने आप में एक बड़ी बात है।

इस अवसर पर एस.डी.एम. विराटनगर श्री रणजीत सिंह सहित सरकारी विभागों के अधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित थे।
—–

Related post

पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट जारी

पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट जारी

मेटलर्जिकल कोल (मेट कोल) के विस्तार को रोकने का वक्त आया: पहली मेट कोल एग्जिट लिस्ट…
महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि की

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि…

प्रयागराज,   (रायटर) –  उत्तर भारत में महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ में दर्जनों लोग मारे…
सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

नई दिल्ली:–एनएचआरसी, भारत ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सीवेज पंपिंग स्टेशन की सफाई करते समय…

Leave a Reply