पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रावास

पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रावास

संतोष मिश्रा——————— मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी संभागीय मुख्यालय पर पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रावास खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर गरीब के पास मकान हो, इसके लिये शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों को एक लाख रुपये मकान बनाने के लिये दिये जायेंगे। श्री चौहान आज रीवा में संत रविदास जयंती समारोह और सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।CM-Santravidas-jayanti

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित-जाति और जनजाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने जो मार्ग दिखलाया था, राज्य सरकार उस पर चलकर प्रदेश को देश में अग्रणी बनायेगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित-जाति वर्ग की आश्रम-शालाओं और छात्रावासों में उपयोग की सामग्री की खरीदी पालक संघ द्वारा की जायेगी। उन्होंने कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली शिक्षण सुविधाओं का उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें लेपटॉप दिया जाता है। शासकीय और अशासकीय इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित-जाति वर्ग के विद्यार्थियों की फीस भी राज्य शासन द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने बताया कि विदेशों में अध्ययन करने का खर्च भी सरकार उठायेगी।

उन्होंने बताया कि शासकीय भूमि में रहने वाले अनुसूचित-जाति वर्ग के लोगों को भूमि का पट्टा देकर मालिक बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित-जाति वर्ग के युवाओं को अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करने में सरकार पूरी मदद करेगी।

मुख्यमंत्री ने रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने, संत रविदासजी के नाम पर धर्मशाला का निर्माण और जिले के पाँच संत रविदास मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने की घोषणा की।

ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान हमेशा दीन-हीन और पीड़ित मानवता की सेवा के लिये तत्पर रहते हैं। शोषित वर्ग के लिये उन्होंने कई कल्याणकारी कदम उठाये हैं।

मुख्यमंत्री ने समारोह में अनुसूचित-जाति वर्ग के हितग्राहियों को स्व-रोजगार के लिये फिजियोथेरेपी क्लीनिक के लिये 25 लाख रुपये, बोलेरो वाहन के लिये 7 लाख, बेंड पार्टी के लिये 50 हजार और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में 50 हजार की राशि वितरित की। उन्होंने सामूहिक विवाह में शामिल 111 दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया और उन्हें उपहार सामग्री दी। सांसद श्री जनार्दन मिश्रा उपस्थित थे।

 

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply