उद्योग स्थापित करने में आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जाएगा- कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा

उद्योग स्थापित करने में आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जाएगा- कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा

बालोद   (छ०ग्ढ)——चंद्राकर-/ ————कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित कर स्वयं रोजगार का सृजन करें। उद्योग स्थापित करने में आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जाएगा। श्री राणा आज यहॉ नये टाऊन हॉल में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यशाला की उपयोगिता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यशाला में उद्योग संचालनालय रायपुर एवं सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के अधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारियों द्वारा लघु उद्योग की स्थापना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में प्लास्टिक उद्योग स्थापना, प्लास्टिक उत्पाद निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

उद्योग संचालनालय के एम.एस.एम.ई. प्रकोष्ठ के अधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति 2014-2019 में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाएॅ जैसे स्थायी लागत पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणीकरण अनुदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। औद्योगिक नीति में महिलाओं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को दी जाने वाली विशेष छूट के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

अग्रणी बैंक के अधिकारी श्री ए.के.सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के संबंध में  विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण की सीमा, बैंक गारंटी, मार्जिन मनी, अशंदान की व्यवस्था, ऋण प्राप्त करने हेतु औपचारिकताएॅ के संबंध में जानकारी दी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने योजना के अंतर्गत विभिन्न छूट एवं सुविधाओं की जानकारी दी तथा जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं मॉग के आधार पर स्थापित किए जा सकने वाले उद्योगों की जानकारी दी।

कार्यशाला को जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्री दयानंद साहू और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पद्मिनी भोई साहू ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री दीपक उपाध्याय, राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहन भाई पटेल, सोहम फार्मास्यिुकल्स के श्री अमित मुंदड़ा सहित अन्य स्थानीय उद्योगपति, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के छात्र-छात्राएॅ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे। कार्यशाला की समाप्ति पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.एस.पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply