स्किल इण्डिया मिशन : युवा निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका: कलेक्टर श्री चौधरी

स्किल इण्डिया मिशन :  युवा निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका: कलेक्टर श्री चौधरी

जांजगीर-चांपा (पवन ) —–(छ०गढ)—————- कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा है कि स्किल इण्डिया मिशन को साकार करने में जांजगीर-चांपा जिले के युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को विभिन्न व्यवसायों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

प्रशिक्षण उपरांत ये युवक-युवतियां इन व्यवसायों में स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए उन्हें मुद्रा योजनाअंत्व्यवसायी निगम सहित विभिन्न योजनाओं के तहत प्राथमिकता से ऋण भी मुहैया कराया जा रहा है। श्री चौधरी आज यहां लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर में मुद्रा योजना के तहत आयोजित विशेष कैंप को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं।

इस अवसर पर उन्होंने कैंप में उपस्थित युवक-युवतियों से उनके द्वारा प्राप्त किए गए प्रशिक्षण और किस व्यवसाय को प्रारंभ करना चाहते के संबंध में जानकारी ली। इसमें ड्रायविंग का कोर्स कर चुके युवाओं ने वाहन खरीदने के लिएकम्प्यूटर,मोबाईल रिपयरइलेक्ट्रिकल का कोर्स कर चुके युवाओं ने दुकान खोलने के लिएराजमिस्त्री और प्लंबर का कोर्स कर चुके युवाओं ने सामग्री व उपकरण के लिएब्यूटीपार्लर व सिलाई का कोर्स कर चुकी महिलाओं ने स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने को कहा।

कलेक्टर ने कहा कि जो युवक-युवतियां अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वो भी लोन के लिए अभी से आवेदन कर दे ताकि प्रशिक्षण उपरांत सीधे वो अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सके। कलेक्टर ने कहा कि आज के शिविर में जिन्होंने भी लोन के लिए आवेदन किया है संबंधित बैंक द्वारा शीघ्र उस पर आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें लोन स्वीकृत किया जाएगा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वेश कुमार ने कहा कि काम कोई भी छोटा-बड़ा नही होता जरूरत होती है उसे बेहतर तरीके से करने की। आप सभी अपने कौशल का उन्नयन कर बेहतर तरीके से अपने व्यवसाय को कर अपना और जिले का नाम रोशन करें।

117 ऋणार्थी ————- शिविर में जिला मुख्यालय जांजगीर में संचालित सभी राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण बैंक के साथ ही अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने युवक-युवतियों को मुद्रा योजना सहित शासन की विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर में 500 से अधिक युवक-युवतियांे ने भाग लिया तथा 117 युवक-युवतियों ने विभिन्न व्यवसायों के लिए मुद्रा योजना से लोन के लिए आवेदन दिया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री के.एन.पटेल,लीड बैंक प्रबंधक श्री भीमसेन नामदेवमहाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री हरीश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त और प्रशिक्षणरत युवक-युवतियां उपस्थित थे।

स्किल सिटी —————— युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए जिला मुख्यालय जांजगीर में लाईवलीहुड कॉलेज परिसर को स्किल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने बताया कि यह लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर में एक साथ एक हजार युवाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। यह कॉलेज प्रधानमंत्री जी के स्किल इण्डिया के मिशन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस कॉलेज में युवक व युवतियों के ठहरने के लिए अलग-अलग छात्रावास भवन भी बनाए गए है।

राजमिस्त्री व्यवसाय में अधिक से अधिक युवा पारंगत हो सके इसके लिए यहां राजमिस्त्री प्रशिक्षण केन्द्र अलग से बनाया गया है। कॉलेज परिसर में बॉलीवॉलबास्केटवॉल व बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण भी कराया गया है ताकि छात्र प्रशिक्षण के साथ खेलों का भी आनंद उठा सके। यहां एक सुन्दर गार्डन भी बनाया गया है ताकि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद यहां घूम-फिर सके।

 इस महाविद्यालय में एक लाईब्रेरी भी बनायी जाएगी जिसमें सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के साथ ही मैगजीन व सामाचार पत्र भी उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह महाविद्यालय परिसर में एक हजार सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जाएगा जिसका लाभ जिलेवासी विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उठा सकेंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply