- February 18, 2016
इन्टरप्रेन्योरशिप एवेयरनेस कैम्प
कोटा, 18 फरवरी, 2016 ————- दादाबाड़ी स्थित मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी में आज तीन दिवसीय इन्टरप्रेन्योरशिप एवेयरनेस कैम्प का शुभारंभ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं मोदी इंस्टीट्युट के समायोजन में आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य प्रवक्ता प्रो. राजेष सिंघल, चीफ प्रोक्टर, राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय, कोटा एवं मोदी इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डाॅ. जी. एस. भटनागर रहे। प्रथम दिवस का कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम चरण में प्रो. राजेष सिंघल ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के उद्यम सम्बन्धि जानकारी दी।
उन्होने विद्यार्थियों को नये उपक्रम को षुरू करने के लिये आत्मविष्वास एवं अपने कौषल को विकसित करने के तरीके बताये। उन्होने नये व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिये सरकार द्वारा प्रदान की जा रही आर्थिक, सामाजिक एवं अन्य आधारभूत आवष्यकताओं से भी अवगत कराया। उन्होने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र जैसे होलसेल, रिटेल, मेनुफेक्चरिंग व सर्विस में उद्यम स्थापित करने के विकल्प बताये।
उदाहरणार्थ उन्होंने देश की प्रमुख कम्पनियां जैसे अम्बानी ग्रुप, ओला कैब, वी.एल.सी.सी., नौकरी डाॅट काॅम, सुपर धोबी डाॅट काॅम, फ्लावर बिजनेसमैन श्री रामा कृश्णा, सुकम इन्वर्टर के प्रमुख श्री कुंवर सचदेव, श्री पवन चित्तौडा द्वारा स्थापित डिजीटल डिस्प्ले बोर्ड, टेलिफोन एक्स्चेंज, वाॅटर लेवल कन्ट्रोल आदि के बारे में बताया।
द्वितीय चरण में डाॅ. भटनागर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की थीम मेक इन इण्डिया – चेलेन्ज वे ए हेड के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इस कार्यक्रम में बी.काॅम., बी.बी.ए., बी.सी.ए. एवं बी.एस.सी. के सम्पूर्ण विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वाईस चेयरमैन श्री सुषील मोदी एवं श्री सुमित मोदी, कारपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना के सानिध्य में हुई। समारोह का षुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी ने अपने कर कमलों से माँ सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन करके किया तथा समस्त विद्यार्थियों को अपने अभिभाशण से प्रोत्साहित किया।
इस समारोह में बी.काॅम., बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. संकाय के समस्त षिक्षकगण भी आमंत्रित थे तथा लगभग 500 छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित थे।