- February 17, 2016
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के संघर्ष का तीसरा दिन
प्रतापगढ़/17 फरवरी 2016 –(सतीश साल्वी)———— शेट्ठी वेतन आयोग की सिफारिशे लागू कराने हेतु जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर न्यायिक कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकाल के लिये सामूहिक अवकाश के आज तीसरे दिन जिला अभिभाषक संघ के सचिव-रमेशचन्द्र शर्मा-द्वितीय, मुकेश नागदा, राजेन्दसिंह सिसोदिया, सचिन पटवा सहित न्यायिक कर्मचारियों के समूह ने समर्थन रूपी ज्ञापन राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलक्टर-सत्यप्रकाश मूथा को सौंपा।
शेट्टी वेतन आयोग की सिफारिशों को शीघ्रताशीघ्र लागू करवाने के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए जिला कलक्टर सत्यप्रकाश मूथा ने जिला अभिभाषक संघ एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के ज्ञापन को माननीय राज्यपाल महोदय को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रचार मंत्री सतीश साल्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष-विजय खाण्डिया के नेतृत्व में किये अनिश्चितकाल सामूहिक अवकाश पर रहने के आव्हान के तीसरे दिन सवेरे न्यायिक कर्मचारियों का जमावडा धरना स्थल पर जमा होने लगा और कर्मचारियों के समूह ने दिन भर नारे लगाये।
प्रचार मंत्री-सतीश सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर सामूहिक अवकाश पर कर्मचारियों के चले जाने से न्यायालयों में किसी प्रकार का न्यायिक काम-काज पूर्ण तरह से ठप्प दिखा। जिला मुख्यालय का न्यायालय परिसर सुना रहा।
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रचार मंत्री सतीश सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को प्रातः न्यायालय परिसर के बाहर धरना स्थल पर राज्य सरकार को शेट्टी वेतन आयोग की सिफारिशें शीघ्र लागू करने हेतु सद्बुद्धि यज्ञ का आव्हान किया गया।
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन स्थल पर दूसरे दिन भी जोर-शोर से शेट्टी वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने एवं राज्य सरकार विरोधी नारे लगते रहे।
धरना प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष विजय खाण्डिया वरिष्ठ निजी सहायक-अल्पेश नागर, मनोहरलाल पोरवाल,, नरेन्द्र पण्डया, हमीदखां पठान, गौतमलाल सचिव-निखिलेश कुमार गोपालसिंह, हरीसिंह जादव, कौशल मोदी, महेश शर्मा, आशुलिपिक-द्वारका प्रसाद नागर, प्रवीण जोशी, जगदीश मीणा, संजय शर्मा, गजेन्द्रसिंह, प्रान्तीय प्रतिनिधि-अनिल भारती एवं मोहनलाल कुमावत, शान्तिलाल मीणा, सन्दीप पालीवाल, इत्यािद ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया।