- February 16, 2016
राष्ट्रीय सेवा योजना :सात दिवसीय विशेष शिविर
शिकोहावाद (महेश आलोक) ———– नारायण महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर (13.02.2016 से 19.02.2016 ) ग्राम डंडियामई, शिकोहाबाद में आरम्भ हो गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्रों ने सड़क और उसके आसपास की गन्दगी को साफ करके किया। रात दिन के इस विशेष शिविर में 40 छात्राएं और 110 छात्र भाग ले रहे हैं।
छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्य डा0जे0के0 अवस्थी ने कहा कि छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व को भी समझना चाहिए।एन0एस0एस0 हमें ऐसे संस्कार देता है कि हम अपने लोक धर्म का निर्वाह सही ढंग से कर सकें। योजना अधिकारी डा0महेश आलोक ने कहा कि मन,कर्म और वचन के साथ-साथ अनुशासन ,इन चारों का सही अनुपात में मिलन व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक है।
एन0एस0एस0 के शिविर में हम इस मूल बात को जीवन में उतारने का प्रयत्न करते हैं।कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने जीवन में स्वच्छता और पानी के महत्व को बाताते हुए छात्रों को गांव में जाकर इस सन्दर्भ में जागरूक करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
शिविर के दूसरे दिन छात्रों ने जहां स्वच्छता अभियान को तेज किया वहीँ छात्राओं ने गांव में घर-घर जाकर महिलाओं को अपने आस पास के माहौल और वातावरण को कैसे साफ रखें और निरक्षर महिलाओं को अध्ययन के प्रति प्रेरित किया।