नाप-तौल कार्यालय द्वारा विशेष अभियान : 9 करोड़ 61 लाख की राजस्व

नाप-तौल कार्यालय द्वारा विशेष अभियान : 9 करोड़ 61 लाख की राजस्व

मुकेश मोदी ———————प्रदेश में उपभोक्ताओं को खरीदी के दौरान शुद्ध एवं सही माप में सामग्री सुलभ करवाने के लिये खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग में संचालित नियंत्रक नाप-तौल कार्यालय द्वारा प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया गया। जनवरी, 2016 तक चलाये गये इस 8 माह के अभियान में 25 हजार 85 जाँच की गयी। इनमें से 4,356 के विरुद्ध प्रकरण तैयार किये गये। इसके अलावा नाप-तौल कार्यालय को उपकरणों के सत्यापन से 9 करोड़ 61 लाख की राजस्व आय प्राप्त हुई।

 विशेष जाँच अभियान में पेकेज्ड वस्तुओं के 910, पेट्रोल पम्प के 181, मिठाई और दूध विक्रेता के 598, विभिन्न संस्था में लगे धर्मकाँटा के 80, सराफा के 1140, ऑटो रिक्शा के 273 प्रकरण बनाकर संबंधित संस्था के खिलाफ अभियोजन की कार्यवाही प्रारंभ की गयी।

 प्रयोगशाला-सह-कार्यालय भवन निर्माण

प्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी अनुदान राशि से इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, मंदसौर, शाजापुर, विदिशा और धार में मानक प्रयोगशाला-सह-कार्यालय भवनों का निर्माण किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा दी गयी राशि से शिवपुरी, टीकमगढ़, नीमच, खरगोन, देवास, बुरहानपुर, शहडोल, सतना, पन्ना, राजगढ़, अशोकनगर, सीधी और अनूपपुर में मानक प्रयोगशाला-सह-कार्यालय भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है।

प्रदेश में अप्रैल से 31 दिसम्बर 2015 तक उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े राज्य-स्तरीय उपभोक्ता फोरम पर 1,263 और जिला-स्तर के उपभोक्ता फोरम पर 7,234 प्रकरण का निराकरण कर उपभोक्ताओं को न्याय दिलवाया गया।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply