- February 2, 2016
सड़क सुरक्षा अभियान : ‘आइए, बचाएं जीवन, कार्यक्रम -मंत्री श्री युनूस खान
जयपुर – परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि आपका जीवन अमूल्य है, आमजन जागृति व जागरूक रहकर ट्रैपिक नियमों का पालन करें ,ताकि अधिक से अधिक जानें बचाई जा सकती है।
श्री खान सोमवार को राजस्थान पत्रिका की पहल से परिवहन विभाग व नगरपालिका बांदीकुई के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान ‘आइए, बचाएं जीवन, पर दौसा के बांदीकुई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत इस कार्यक्रम को जन आदोलन का कार्यक्रम बनाया जाए जिससे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि आमजन के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में 50 से ज्यादा उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं से परिवहन मंत्री ने कहा कि आप सब जागरूक रहकर अपने घर पर पिताजी,भाई, बहिन एवं पड़ौस में लोगों को सड़क नियमों के पालना के बारे में अवश्य जागरूक करें। इस अभियान की सफलता के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। यह जनता का, जनता के लिए व जनता के द्वारा चलाया गया अभियान है।
परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कठूमर से वाया मंडावर, बांदीकुई, दौसा, लवाण, कोट खावदा, चाकसू, दूदू, फागी, नरैना, नारायणपुरा, कुचामन होते हुए नागौर जिले की जायल तहसील के डे गांव तक करीब 540 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने की जानकारी दी। इसी प्रकार बांदीकुई क्षेत्र में विधायक की मांग पर 9 करोड की सड़कों का निर्माण वर्तमान व अगले वित्तिय वर्ष में किया जावेगा। इस अवसर पर नियमों की जानकारी के लिए मंत्री नें एक ब्रोशर का विमोचन भी किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख गीता खटाना ने कहा कि सभी वाहन चालक सजग रहकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं, इससे अपना जीवन बचाएं और दूसरों के जीवन भी बचाएं। इस दौरान विधायक अलका सिंह ने कहा कि समस्त जनता इस कार्यक्रम में जनसहभागिता व जागरूक रहकर इसे सफल बनाएं जिससे सड़क हादसों मे कमी आ सकें । कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री एस.एस पवार ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिक को जागरूक रहना चाहिए जिससे आपका भविष्य सुरक्षित हो सके।
इस अवसर पर प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।